जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा बने मंडलायुक्त वाराणसी, DM का रहेगा अतिरिक्त प्रभार...
शासन ने जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है. फिलहाल कौशलराज शर्मा के पास जिलाधिकारी वाराणसी का चार्ज रहेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है. यह कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे. मंडलायुक्त वाराणसी रहे दीपक अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिए गए है. उनके स्थानांतरण से यह पद खाली चल रहा था. फिलहाल जिलाधिकारी वाराणसी के पद पर किसी को नियुक्ति नहीं मिली है, इसलिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को वाराणसी DM का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
संकट के समय संभाला था शहर
बता दें, जिला वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रुप में कौशलराज शर्मा ने वर्ष 2019 के नवंबर में कार्यभार संभाला था. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जब कार्यभार संभाला तो सामने CAA-NRC जैसी चुनौतियों से निपटने का टास्क था, उसके बाद कोरोना काल में शहर में गंभीरता से संभालने के लिए उनकी प्रशंसा हर व्यक्ति ने की. इसके अलावा विश्वनाथ धाम निर्माण सहित कई योजनाओं को उन्होंने पूरा करवाया. डीएम की पीठ कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थपथपा चुके है.