साप्ताहिक Lockdown को लेकर UP सरकार का फैसला, खतरा अभी टला नहीं, जाने क्या है निर्णय

साप्ताहिक Lockdown को लेकर UP सरकार का फैसला, खतरा अभी टला नहीं, जाने क्या है निर्णय


वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के चलते लागू की गई साप्ताहिक बंदी को लेकर राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब सरकार ने साप्ताहिक शनिवार-रविवार की बंदी में ढील दी है। इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किया है। साथ ही कहा है की अभी भी संक्रमण से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

यूपी सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन में ढील देते हुए शनिवार के साप्ताहिक लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। अब राज्य में केवल रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा। शासनादेश के अनुसार आगामी 14 अगस्त से यह आदेश प्रभावी होगा। सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी।इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का प्रयोग भी अनिवार्य होगा।