विश्व रक्तदाता दिवस पर एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर ‌ने आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,  रक्तदाता हुए सम्मानित...

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट दवारा संचालित एपेक्स कम्पोलल्ट ब्लड सेंटर द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया.

विश्व रक्तदाता दिवस पर एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर ‌ने आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,  रक्तदाता हुए सम्मानित...

वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट दवारा संचालित एपेक्स कम्पोलल्ट ब्लड सेंटर द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया. एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एस. के सिंह, ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. संदीप नौटियाल एवं डीएमएस डॉ. अनुपमा सिंह ने आपातकालीन चिकित्सीय आवश्यकताओं और जीवनरक्षा के उ‌द्देश्य से दान के 20 वर्षों का जश्न मानते हुए समय-समय पर स्वैक्षिक रक्तदान में सहयोग देने के लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, डॉ संदीप नौटियाल, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ डीएन तिवारी सहित प्रबंधकों हिमांशु, संजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह, विपिन तिवारी, दीपक मिश्रा, किशोर, अमित रंजन, संजीव शर्मा, आशीष यादव, राहुल राय, ओंकार सिंह, उमेश एवं अन्य स्टाफ सहित एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित मेडिकल शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं फैकल्टी को धन्यवाद पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

समारोह का संचालन करते हुए एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा ने बताया कि नाको एवं अन्य मानकों का पालन कर संक्रमण रहित रक्त उपलब्ध कराने हेतु नवीनतम ईसीएलआई तकनीक का प्रयोग किया जाता है और ब्लड सेंटर द्वारा अब तक वाराणसी एवं पूर्वाञ्चल क्षेत्र के कॉर्परिट सेक्टर, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बड़ी संख्या में चलाये गए स्वैक्षिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 1 लाख 74 हजार रक्त अवयवों का डोनेशन और लगभग 90 हजार यूनिट ब्लड समान्य एवं आपात स्थितियों में उपलब्ध कराया है. इसके अतिरिक्त पिछले 7 वर्षों से उपलब्ध सिंगल डोनर प्लेटलेट सुविधा के अंतर्गत 1900 यूनिट एसडीपी डोनेशन एवं कोविड काल में शुरू हुई प्लाज्मा थेरेपी हेतु 600 प्लाज्मा एफेरेसिस की हैं और समाज सदैव रक्तदाताओं का आभारी रहेगा. इस अवसर पर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव एवं ब्लड सेंटर टेक्नोलॉजिस्ट उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में 20 स्क्रीनिंग करते हुए 15 फिट रक्तदाताओं ने स्वैक्षिक रक्तदान किया.