Varanasi: शास्त्री घाट पर किसानों ने बैठक कर बनाई रणनीति, कहा- योजनाओं से प्रभावित 50 किसानों से करें PM संवाद...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जून के प्रस्तावित किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुलाकात के लिए समय मांग रहे योजनाओं से प्रभावित किसानों ने चिलचिलाती धूप में रणनीति बनाई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जून के प्रस्तावित किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुलाकात के लिए समय मांग रहे योजनाओं से प्रभावित किसानों ने चिलचिलाती धूप में रणनीति बनाई. इस दौरान विरोध की गंभीर रणनीति, किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर , काशी द्वार, रिंग रोड फेज 2, जीटी रोड आवासीय योजना, स्पोर्ट्स सिटी, वैदिक सिटी, वरूणा बिहार, विद्या निकेतन, गोबर गैस प्लांट, वर्ल्ड सिटी एक्सपो, मेडिसिटी योजना से प्रभावित (पीड़ित) किसानो की बैठक हुई.
संयुक्त किसान मोर्चा वाराणसी के बैनर तले जुटे लामबंद नेताओं ने अपने वैधानिक हक-हकूक के लिए निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया. किसानो अल्टिमेटम देते हुए कहा कि 16 जून तक प्रधानमंत्री से संवाद हेतु सार्थक सूचना नही मिली तो 17 जून को 1 लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को भारी संख्या में किसान देकर प्रधानमंत्री के किसान संवाद पर सवाल खड़ा करेगे. अध्यक्षता करते हुए किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि प्रधानमंत्री 50 किसानों का सम्मान नहीं बल्कि 50 पीड़ित किसानों से संवाद करें.
मनाएंगे काला दिवस
"मुन्ना" ने कहा कि यदि मुलाकात के लिए सार्थक जवाब नहीं मिलता है तो 18 जून को विविध योजनाओं से प्रभावित वाराणसी के असली किसान अपने-अपने क्षेत्र में भारी संख्या में जुटकर एक जगह हाथो मे काली पट्टी बांधकर धरना देकर काला दिवस मनाएंगे.