इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की मौत पर बवाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही अराजकतत्वों की पहचान...

शिवपुर थानाक्षेत्र के भरलाई स्थित ऑक्टिविया हास्पिटल में भर्ती 6 वर्षीय मासूम की मौत होने अक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए  अस्पताल में हंगामा कर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की।

इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की मौत पर बवाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही अराजकतत्वों की पहचान...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  शिवपुर थानाक्षेत्र के भरलाई स्थित ऑक्टिविया हास्पिटल में भर्ती 6 वर्षीय मासूम की मौत होने अक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए  अस्पताल में हंगामा कर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा की मिसीरपुर तरति थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर निवासी जित्तू राजभर की 6 वर्षीय बेटी नैना की तबियत अचानक बीते शुक्रवार को खराब हो गई थी। परिजनों ने इलाज के लिए नैना को अर्दली बाजार महावीर मंदिर रोड स्थित वंशिका चिल्ड्रेन हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहाँ के डॉक्टरों ने जांच करवाई तो नैना को डेंगू बुखार की शिकायत मिली। उस वक्त बच्ची का प्लेटलेट अड़तालीस हजार के करीब था। इसके बाद अस्पताल के डाक्टर दीपक वर्मा ने बच्ची को शिवपुर के ऑक्टिविया हास्पिटल भरलाई में डाक्टर बी0डी0भाटिया के यहां रेफर कर दिया था। 

इंजेक्शन लगाते ही हुई बच्ची की मौत

परिजनों का आरोप है की ऑक्टिविया में इलाज के दौरान बच्ची बिल्कुल ठीक हो चुकी थी। शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब डाक्टर ने आकर दो इंजेक्शन कमर में दिया इंजेक्शन लगते हुए एकाएक कुछ ही छड़ो में बच्ची की मौत हो गयी। जिससे परिजन अक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पर जमकर पत्थरबाजी भी की। मामले की सूचना हास्पिटल प्रबंधन ने शिवपुर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सतीश यादव मय फोर्स सहित  पहुँचे।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही हास्पिटल वालो ने मामले में लिखित तहरीर भी दी। स्थानीय लोगो के मुबातिक हास्पिटल में आए दिन दो चार मौते होते रहती है यहां केवल कमीशन के चक्कर मे पूरे पूर्वांचल के हास्पिटल के डाक्टर मरीज को रेफर करके भेजते है और यहां डॉक्टरों की मौजूदगी न होने के कारण आये दिन मरीज मौत के काल के गाल में समा जाते है।

वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है की बच्ची को शुक्रवार की रात में भर्ती कराया गया था। जब बच्ची को लाया गया तो उसकी कंडीशन काफी खराब थी वह सांस भी नही ले पा रहा थी। इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई थी। फिलहाल बच्ची का शव पुलिस ले जा चुकी है। 

तोड़फोड़ करने वालों की करा रहे शिनाख्त

वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य ने बताया की ऑक्टिविया हॉस्पिटल में भर्ती एक बच्ची की डेंगू के कारण मौत हो गई है। जिस पर कुछ स्थानीय अराजक तत्वों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर बच्ची की जांच रिपोर्ट की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।