चकिया के लाल ने दक्षिण अफ्रीका में पायलट बनकर बढ़ाया जनपद का मान, बधाई देने वालों का तांता

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता छत्रबली सिंह के भतीजे एवं श्याम जी सिंह के पुत्र सांतम सिंह का दक्षिण अफ्रीका में  ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पायलट के पद पर चयनित किया गया।

चकिया के लाल ने दक्षिण अफ्रीका में पायलट बनकर बढ़ाया जनपद का मान, बधाई देने वालों का तांता

चकिया- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता छत्रबली सिंह के भतीजे एवं श्याम जी सिंह के पुत्र सांतम सिंह का दक्षिण अफ्रीका में  ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पायलट के पद पर चयनित किया गया। जिसके बाद यह खबर लगते ही परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर छा गई और सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से लोगों द्वारा बधाई देने का ताता लगा रहा। वहीं शांतम सिंह को लारेंसिया फ्लाइट सेंटर में अधिकारियों द्वारा उन्हें पायलट का बेस पहनाया गया। और उन्हें बधाई दी गई। वही आपको बता दें कि शांतम ने के पद पर चयनित होकर चकिया तहसील ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।

आपको बताते चलें कि चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तियरी गांव निवासी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह छत्रबली सिंह के बड़े भाई श्याम जी सिंह के पुत्र सांतम सिंह बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं। बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखा था। उनहोने मेहनत के बल पर अपने संघर्षों को जारी रखा है। इसके बाद उनका चयन दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पायलट के पद पर हुआ। जिसके बाद उन्हें अधिकारियों द्वारा पायलट का बैज लगाकर उन्हेें कार्यों की जिम्मेदारी सोते हुए अग्रिम बधाई दी गई। वही उनके पायलट बनने की खबर लगते हैं उनके परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं पायलट बनकर शांतम ने तहसील ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय