NDRF जवानों ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा नदी कूदी महिला को डूबने से बचाया, स्थानीय जनता ने सराहा...
वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से एक महिला ने शनिवार को साढ़े 11 बजे गंगा नदी छलांग लगा दी. गनीमत यह रही की इसी बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से प्रशिक्षण सत्र के बाद लौट रही 11 एनडीआरएफ रेस्कुएर्स की एडीआरसी टीम ने यह देख महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से एक महिला ने शनिवार को साढ़े 11 बजे गंगा नदी छलांग लगा दी. गनीमत यह रही की इसी बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से प्रशिक्षण सत्र के बाद लौट रही 11 एनडीआरएफ रेस्कुएर्स की एडीआरसी टीम ने यह देख महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. डूब रही महिला के जीवन की रक्षा के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने गहरे पानी में छलांग लगाई और महिला को बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला.
एनडीआरएफ के जवान चितईपुर निवासी रानी (35) को जब तक बाहर निकालते वह बहुत पानी पी ली थी. एमएफआर प्रशिक्षित एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए अस्पताल से पूर्व उपचार देकर महिला द्वारा डूबने के दौरान अत्यधिक पीये पानी को निकाला, जिसके बाद उसे होश आया और महिला के जीवन को बचा लिया गया. एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स द्वारा वाइटल्स की जाँच की गई और उसे आगे के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय जनता द्वारा जवानों की प्रशंसा की जा रही है.
एनडीआरएफ कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के द्वारा महिला के जीवन को बचाने के लिए त्वरित कार्यवाई एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये रेस्क्यूअर्स की सराहना की गई साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया की जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इस प्रकार से अपने जीवन को खतरे में ना डालें जिससे स्वयं सहित पूरे परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़े.