10 अक्टूबर को चंदौली में सीएम योगी का संभावित दौरा, जिला प्रशासन अलर्ट
जनपद में आगामी 10 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरे को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने जनपद के अधिकारियों के साथ सैयद राजा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
चंदौली- जनपद में आगामी 10 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरे को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने जनपद के अधिकारियों के साथ सैयद राजा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। और हेलीपैड बनाने सहित अन्य तैयारियां को लेकर जानकारी लेने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बताते चलें कि जिले में कई बार इसके पूर्व भी सीएम का कार्यक्रम लग चुका है। लेकिन बार-बार किसी कारण बस दौरा रद्द कर दिया जाता था। इसी क्रम में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ का 10 अक्टूबर को जनपद में संभावित दौरा माना जा रहा है। हालांकि अभी सीएम के दौरे को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिले का पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। और उसी क्रम में शनिवार की दोपहर सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर जिलाधिकारी ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली। वहीं उन्होंने हेलीपैड एवं अन्य तैयारियों को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीएम के आगमन को लेकर यह माना जा रहा है कि वह मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के साथ-साथ सैयदराजा कस्बे में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा करोड़ों की लागत से कराए गए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी अपने जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत कर सकते हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण मिश्र, एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, सैयद राजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय