एपेक्स मे विश्व हृदय दिवस पर आयोजित हुआ कार्डियक केयर सेमिनार.
एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक संस्थान द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कार्डियक सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे अपडेट्स ऑन कार्डियक केयर पर सेमीनार का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक संस्थान द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कार्डियक सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे अपडेट्स ऑन कार्डियक केयर पर सेमीनार का आयोजन किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की उपस्थिति मे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चतुर्वेदी, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ राकेश सिंह, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव, पेशेंट काउन्सलर उपासना उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमीनार का शुभारंभ किया.
अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ अमित श्रीवास्तव ने हृदय रोगों के बचाव एवं सावधानियों, डॉ सूरज ने कार्डियक अरेस्ट के समय प्रयुक्त होने वाली विभिन्न नवीनतम जीवन रक्षक उपकरणों, डॉ राकेश ने इंटेंसिव केयर में वयस्कों के टीकाकरण की भूमिका, डॉ आशीष ने हार्ट फैल्यर और खून की कमी एवं उपासना ने आवश्यक हार्ट फेलियर के बारे मे बिमारी के लक्षणों, कारणों, बचाव, डाइट एवं हृदयाघात पर जीवन रक्षा के गोल्डेन आवर्स विषय पर नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियों के छात्रों हेतु अपना सेशन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एपेक्स पैरामेडिकल कार्डियोलोजी एवं क्रिटिकल केयर के छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन किया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त आयोजकों को बधाई देते हुए एपेक्स मे उपलब्ध आधुनिकतम सुविधाओं कैथ लैब, इन्वेस्टीगेशन, कार्डियक सर्जरी से अवगत कराते हुए हृदय को स्वस्थ्य रखने हेतु हेल्दी डाइट एवं प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करने की सलाह दी.