BHU: जूनियर डॉक्टरों की पिटाई के 6 आरोपी छात्र निलंबित...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू अस्पताल के जूनियर डाक्टरों की पिटाई करने वाले छह छात्रों को विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में जूनियर डाक्टरों की पिटाई करने वाले छह छात्रों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अजीत यादव का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है.
बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय (शिक्षण) की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक समिति की सिफारिश पर कुलपति सुधीर कुमार जैन ने छह छात्रों को विवि के सभी सुविधाओं से निलंबित करने का आदेश दिया है.
निलंबित होने वालों में सामाजिक विज्ञान संकाय के शोध छात्र रंजीत कुमार यादव, बीए ऑनर्स के छात्र प्रशांत गिरी, एमए हेरिटेज मैनेजमेंट के सत्यम सिंह, डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्र हर्ष प्रताप सिंह, एमए के छात्र कुलदीप तिवारी और अजय प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
अजीत पर चार और रोहित पर तीन मुकदमें
पुलिस से मुताबिक अजीत यादव और रंजीत कुमार यादव आदतन मारपीट करते हैं. अजीत के खिलाफ अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, वहीं रोहित के खिलाफ भी तीन मुकदमें दर्ज है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है, उसके आधार पर ही निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.