Positive News : अस्थाई कोविड़ अस्पताल के निर्णय का कार्य युद्धस्तर पर, बेड-वेंटिलेटर भी पहुंचा...

Positive News : अस्थाई कोविड़ अस्पताल के निर्णय का कार्य युद्धस्तर पर, बेड-वेंटिलेटर भी पहुंचा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से मरीजों को हो रही दिक्कतों को कम करने की कवायद में डीआरडीओ की तरफ से बन रहे बीएचयू एम्पीथियेटर में अस्थायी कोविड हास्पिटल का आधारभूत ढांचा तैयार होने के बाद बेड और वेंटिलेटर भी पहुंच गया है। अब बेड और वेंटिलेटर लगाने का काम जारी है। जिस तरह तेजी से काम चल रहा है, उससे यह कहा जा सकता है कि दस मई के बाद कभी भी इसका संचालन शुरू हो सकता है।

बीएचयू एम्फीथिएटर मैदान में डीआरडीओ की मदद से बनने वाले 750 बेड के कोविड हास्पिटल में जहां 500 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी, वहीं 250 बेड पर वेंटिलेटर वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इधर दिल्ली से वेंटिलेटर और बेड सहित अन्य जरूरी सामान लेकर गाडिय़ां बीएचयू पहुंच गई हैं। रविवार को दिन में बेड, वेंटिलेटर लगाए जाने की प्रक्रिया भी जारी रही। इसके अलावा ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अस्थायी अस्पताल संचालन के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। अस्पताल में जाने के लिए सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही, बिजली, पानी सहित अन्य काम भी तेजी से चल रहा है।


जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल इस कार्य को गम्भीरता पूर्वक और काफी नजदीक मॉनिटर कर रहे है। एडिशनल सीएमओ डॉक्टर संजय राय ने रविवार को बीएचयू पहुंचकर अस्थायी हास्पिटल में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भर्ती मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की। डॉक्टर संजय राय ने बताया कि एक साथ 750 बेड के हॉस्पिटल के शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत होगी। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, राजबली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।