BHU में भर्ती प्रवासी युवक की आई रिपोर्ट, नए स्ट्रेन से नहीं है संक्रमित...
बीस दिन बाद पुणे से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस ली है। इसकी जानकारी भी शासन को भेज दी है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। इंग्लैण्ड से पिछले वर्ष दिसंबर में लौटे मिर्जापुर निवासी 26 वर्षीय युवक का जाँच-पड़ताल में दो जनवरी को आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को बीएचयू के कोविड़ वार्ड में अलग से भर्ती करवाया गया था। नए स्ट्रेन की आशंका में उसका सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग को तीन जनवरी को पुणे स्थित लैब में भेजा गया था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
युवक की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। सीएमओ ने बताया कि युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे शासन को भी अवगत कराया जा चुका है। करीब 20 दिन बाद रिपोर्ट प्राप्त हुई। बीएचयू के सुपरस्पेशियलिटी कॉम्प्लेक्स में भर्ती युवक को जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकता है। बताते चले कि युवक इंग्लैण्ड से वापस आने के बाद सुन्दरपुर ससुराल में रह रहा था। युवक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के नौ लोगों का भी सैम्पल लिया गया। हालाँकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव ही रही।