तीन घंटे में पुलिस ने खोजा गायब बच्चा, परिजन बोले THANK YOU वाराणसी पुलिस...

पिछली घटना से सबक लेकर भेलूपुर पुलिस ने तत्परता दिखाई जिसका परिणाम है कि परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

तीन घंटे में पुलिस ने खोजा गायब बच्चा, परिजन बोले THANK YOU वाराणसी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए भेलूपुर पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को अब गंभीरता से लेने लगी है। गुरूवार की सुबह दस बजे महमूरगंज के तुलसीपुर निवासी अवनीश तिवारी ने पुलिस को सुचना दी कि घर के बाहर खेल रहा उनका छह वर्षीय बेटा अनिरुद्ध अचानक गायब हो गया है।  सुचना के बाद प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा और चौकी प्रभारी महमूरगंज ईशचंद्र यादव एक्टिव हो गए। 


थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने आसपास उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। माता-पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस ने खंगाला। सभी चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में एक्टिव होकर बच्चे की तलाश में जुट गए। करीब तीन घंटे बाद दोपहर करीब एक बजे खोजवां चौकी प्रभारी रवि यादव और महमूरगंज चौकी प्रभारी ईश चंद्र यादव ने बच्चे को शंकुलधारा पोखरे के पास से खोज निकाला। बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया। घर के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बताते चले कि पिछले दिनों रवि और शुभम केसरी के मिर्जापुर के छातो पहाड़ी पर मिले अधजले शव के मामले में यदि महमूरगंज पुलिस एक्टिव रही होती तो हत्यारोपी शव पर तेज़ाब नहीं फेंक पाते। रवि पांडेय महमूरगंज का ही निवासी था और परिजनों ने गुमशुदगी भेलूपुर थाने में ही दर्ज करवाई थी।