हर कदम चले बाबा दरबार की ओर : अपराह्न 12 बजे तक लगभग साढ़े पाँच लाख भक्तों ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन...

महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भोर 3.30 बजे से ही झांकी दर्शन जारी है. मंदिर के बाहर करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी है.

हर कदम चले बाबा दरबार की ओर : अपराह्न 12 बजे तक लगभग साढ़े पाँच लाख भक्तों ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भोर 3.30 बजे से ही झांकी दर्शन जारी है. मंदिर के बाहर करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. काशी में ऐसा लग रहा है मानों सभी रास्ते बाबा विश्वनाथ की चौखट तक जा रहे हैं. शिव भक्तों का कारवां लगातार मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंच रहा है.

मंदिर प्रशासन के मुताबिक़, दोपहर 12 बजे तक 542120 भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया है. 41 घण्टे तक लगातार विश्वनाथ के दर्शन होते रहेंगे. मंदिर प्रशासन ने भक्तो की सुविधा के लिए प्रवेश के लिए 5 द्वार बनाए हैं. जो भक्त जिस द्वार से प्रवेश करेगा उसे बाहर भी उसी द्वार से निकाला जा रहा है.