कैंट थाने के सामने कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, एनडीआरएफ टीम ने शव निकाला बाहर...
कैंट थाने के सामने कुएं में कूदकर गुरुवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाने के सामने कुएं में कूदकर गुरुवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पानी भरे कुएं में युवक के कूदने पर प्रभारी निरीक्षक कैंट ने एनडीआरएफ को सूचना दी. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से युवक को निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे सदर बाजार निवासी आशीष कुमार (24) ने कुएं में छलांग लगा दी. आशीष पेशे से खाना बनाने (कुक) का काम करता था. बताया जा रहा है कि शाम को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आशीष आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकल गया. युवक उसके बाद कैंट थाने के सामने स्थित पानी भरे कुएं के पास पहुंचा और छलांग लगा दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंची.
मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि मृतक आशीष पुत्र मुन्ना लाल का अपने घर के लोगों से कुछ वाद विवाद हुआ था. पारिवारिक विवाद से खिन्न होकर आशीष ने थाने के सामने स्थित कुएं में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक काफी समय से अवसाद में था और नशे का आदी बन चुका था. मृतक के एक बेटा व एक बेटी है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.