लगेगा स्वास्थ्य मेला: IMS के वार्षिकोत्सव पर आयोजित होगा दो दिवसीय मेला, 72 स्टालों से होगा सीधे मरीजों को लाभ...

बीएचयू आईएमएस (चिकित्सा विज्ञान संस्थान) के 62वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आगामी 13 और 14 अक्टूबर को आधुनिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा एवं नर्सिंग कॉलेज के द्वारा आईएमएस में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन व्याख्यान कक्ष संकुल में किया जाएगा।

लगेगा स्वास्थ्य मेला: IMS के वार्षिकोत्सव पर आयोजित होगा दो दिवसीय मेला, 72 स्टालों से होगा सीधे मरीजों को लाभ...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू आईएमएस (चिकित्सा विज्ञान संस्थान) के 62वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आगामी 13 और 14 अक्टूबर को आधुनिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा एवं नर्सिंग कॉलेज के द्वारा आईएमएस में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन व्याख्यान कक्ष संकुल में किया जाएगा।  इसकी जानकारी मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन समिति के संयोजक डॉ संजय कुमार गुप्ता ने दी।

डॉ गुप्ता ने बताया की अपनी अपनी विधा की विशिष्टता का काशी क्षेत्र के साथ ही अन्य जिलों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।  इसमें भिन्न- भिन्न विभागों के कुल 72 स्टाल लगाए जा रहे हैं। जिसमें निःशुल्क, आधुनिक चिकित्सा के परामर्शदाताओं द्वारा विभिन्न रोगों की पहचान, रोगों के रोकथाम एवं स्वास्थ्य को बचाएं जाने हेतु सुझाव दिया जाएगा। इसमें ब्लड प्रेशर की जांच, सामान्य हृदय रोग फेफड़ों के रोग, किडनी के रोग आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था एवं पेट के रोगों पर परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही इन रोगों से बचाव के उपाय आधुनिक तथा आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से समझाने का प्रयास किया जायेगा। 

दन्त संकाय के परामर्शदाताओं द्वारा दांत के रोगों से बचाव सुरक्षा एवं संरक्षण के नई नई तकनीकों के बारे में बताते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। आयुर्वेद संकाय के परामर्श दाताओं द्वारा नाडी परीक्षण, प्रकृति परीक्षण के द्वारा घरेलू किचन के नुस्खे के साथ ही अपने आस पास के पौधों से जटिल रोगों के चिकित्सा की व्यवस्था के बारे में समझाते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।योगाभ्यास के द्वारा भिन्न भिन्न आसनों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराई जाएगी । नर्सिंग विभाग के परामर्श दाताओं द्वारा स्वस्थ रहने के लिए उचित पोषण एवं अपने घर में ही अच्छी मरीजों की देखरेख हेतु जानकारी दिए जाएंगे। 

छात्र व कर्मचारी होंगे सम्मानित 

डॉ गुप्ता ने बताया की इस अवसर पर तीनों संकाय के स्नातक स्तर के उन छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विश्वविद्यालय परीक्षा ने क्रमश प्रथम एवं द्वितीय सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है।  इसके अलावा खेलकूद तथा साहित्यिक गतिविधियों में भी जिन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उनको भी विशिष्ट सम्मान दिया जायेगा।  इसी क्रम में विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त लगभग 180 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी उनके कार्य काल में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा शोधकार्य को बढ़ावा देने एवं उत्साह वर्धन हेतु उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा | जिन्होंने विगत वर्षों में शोध के माध्यम से विश्वविद्यालय का शीर्ष स्थान पर लाने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। 

निर्देशक ने जनता से की यह अपील

संस्थान के निर्देशक प्रो एस के सिंह, संकाय प्रमुख आयुर्वेद के एन द्विवेदी एवं सकाय प्रमुख दन्त चिकित्सा विज्ञान प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव में लोगों से अपील किया है कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य लाभ के साथ ही जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा पर आधारित है। जिसका लाभ समस्त काशी के गणमान्य नागरिक तथा अन्य जिलों के लोग ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करके उठा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं औद्योगिकी मंत्रालय कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली रहेगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वी. के. शुक्ल करेंगे |