अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 की गई जान,, विवाहित की संदिग्ध तो लंका और चौक में युवकों ने की आत्महत्या...

3 killed in different police station areas suspected of married youths committed suicide in Lanka and Chowkअलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 की गई जान,, विवाहित की संदिग्ध तो लंका और चौक में युवकों ने की आत्महत्या...

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 की गई जान,, विवाहित की संदिग्ध तो लंका और चौक में युवकों ने की आत्महत्या...

वाराणसी,भदैनी मिरर।शहर के अलग अलग  तीन थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई।मड़ुआडीह थाना अंतर्गत भुल्लानपुर में एक विवाहिता की मौत हो गई। बताया जा रहा की शिवपुर क्षेत्र निवासी स्व. बद्री प्रसाद की बेटी राजकुमारी की शादी भुल्लनपुर दलित बस्ती निवासी संतोष कुमार से हुई थी। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है। रविवार को राजकुमारी की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। राजकुमारी के ससुराल पहुंचे उसके भाई अनिल कुमार ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था। वहीं, होली के समय राजकुमारी के पास आई अनिल की बेटी अंशिका ने कहा कि उसकी बुआ को शनिवार की रात उसके फूफा और उनके भाई पीट रहे थे। फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़ कर फिलहाल गायब हैं।

इधर लंका थाना अंतर्गत सामने घाट क्षेत्र की जानकी नगर कॉलोनी में रहने वाले विकास मिश्रा (48) ने पंखे के हुक के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। विकास की पत्नी मोनिका मिश्रा और बेटी ने बताया कि वह वॉटर प्यूरीफॉयर और जमीन संबंधी काम करता था। कर्ज के दबाव के कारण वह शराब पीने का आदी हो गया था और इस वजह से रोजाना घर में विवाद भी होता था। शनिवार की रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद विकास अपने कमरे में सोने चला गया था। रविवार को काफी देरी तक विकास उठ कर बाहर नहीं आया तो मोनिका ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर मोनिका खिड़की से झांकी तो विकास फंदे के सहारे लटका हुआ था। इस पर मोनिका ने पुलिस के साथ ही विकास के भाइयों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि मूल रूप से बिहार के भभुआ के भगवानपुर थाना के पड़ौली निवासी विकास के पिता ने 15 साल पहले जानकी नगर कॉलोनी में घर बनवाया था। 

वहीं चौक थाना अंतर्गत काशीपुर बलुआ गली निवासी रतनलाल कसेरा के मकान में किराये पर रहने वाले मलिक (39) ने फांसी लगाकर जान दी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंडी ताला के जनाई हुगली का मूल निवासी मलिक सोने के जेवर बनाने का काम करता था। चौक थाने की पुलिस के अनुसार मलिक ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर फांसी लगाई है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।