OMG! महज पंद्रह साल की उम्र में कर लिया आत्महत्या, गेम खेलने से मना करना परिजनों को पड़ा भारी
वाराणसी, भदैनी मीरर। मंडुआडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर सिंधोरिया कॉलोनी में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि शिवदासपुर निवासी ट्राली चालक कमलेश यादव के बेटे गोविंदा (15) ने बुधवार की शाम पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगा ली ।
कमलेश यादव ने बताया कि उनका कालोनी में दो मकान है। दूसरे मकान में ज्यादातर कोई नहीं रहता है। उसी में जाकर गोविंदा ने फांसी लगा ली। शाम में उधर से गुजर रही पड़ोस की महिला ने कमरे के खुली खिड़की से देखा तो वह फंदे से झूल रहा था।
उन्होंने बताया कि गोविंदा मोहनी विद्या मंदिर में कक्षा 7वीं का छात्र था। वह चाट की दुकान लगाना चाहता था लेकिन पिता ने उसे पढ़ने के लिये कहा। उसने पिता से मोबाइल मांगा, जिसपर वो अपनी पढ़ाई कर सके। कमलेश ने एक मोबाइल उसे लाकर दिया था। लेकिन वह उसपर दिनभर गेम खेलता था।
आज भी वह जब मोबाइल पर गेम खेल रहा था तो उनके बड़े बेटे ने गोविंदा को डांटा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद परिजनों ने भी गोविंदा को सख्त हिदायत दी कि जब स्कूल खुलेगा तो मोबाइल उसे दिया जाएगा, गेम खेलने के लिये नहीं। इसी गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर लिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लहरतारा चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चे से उसके घरवालों ने मोबाइल छीन लिया था। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है।