इलाज की नई तकनीक पर आयोजित हुआ सेमिनार, विशेषज्ञों ने की चर्चा...

Seminar organized on new technology of treatment experts discussedइलाज की नई तकनीक पर आयोजित हुआ सेमिनार, विशेषज्ञों ने की चर्चा...

इलाज की नई तकनीक पर आयोजित हुआ सेमिनार, विशेषज्ञों ने की चर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दंत रोग के इलाज के लिए नई तकनीक पर चर्चा करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से रविवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि दंत रोग को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, दांत एक शरीर का ऐसा अंग है जिसकी वजह से पूरे चेहरे की शोभा बिगड़ जाती है। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ, कोन्सेटेनटीनोस केलोजरोपोलस, डॉ मोनेल्डो सारासीनेल, डॉ अब्दुल रहमान तौफिक अली, डॉ पीडी जोशी डॉ कोमल मजूमदार, डॉ अजय बजाज ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान सुनने के लिये पूरे पूर्वांचल से दन्त चिकित्सक पहुंचे थे। 

कार्यक्रम में मॉडरेटर डॉ प्रो टीपी चतुर्वेदी (पूर्व) संकाय अध्यक्ष दंत संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए के सचिव डॉ अमर अनुपम ने किया। 

इस मौके पर आईडीए के अध्यक्ष डॉ विकास तिवारी, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, डॉ मुरारी शर्मा, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ बीके सिंह, आईडीए के संयुक्त सचिव डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ प्रसान्त सिंह, डॉ जसलोक सिंह, डॉ आदित्य शंकर पाण्डेय, डॉ अर्चना सैनी, डॉ सिद्धार्थ जायसवाल, डॉ नीलम मिततल, डॉ आकांक्षा सिंह एवं आईडीए के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ सीडी द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।