मंडलीय समीक्षा बैठक करने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आयेंगे CM, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी...

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर चार अगस्त को वाराणसी पहुंच रहे है. जिसको लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली. यातायात पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर ब्रीफ कर दिया.

मंडलीय समीक्षा बैठक करने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आयेंगे CM, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर चार अगस्त को वाराणसी पहुंच रहे है. जिसको लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली. यातायात पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर ब्रीफ कर दिया. सीपी ने कहा की सावन महीना के मद्देनजर यातायात का दबाव है, काफिला जिस रोड़ से निकले उस रोड को बहुत पहले से न रोका जाए. कुछ मिनटों के लिए रोके और काफिला गुजरने के बाद तैनात पुलिसकर्मी यातायात को तत्काल सामान्य करवाएंगे.

बता दें की प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग शाम पांच बजे आजमगढ़ से हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे.यहां से कार से सर्किट हाउस आएंगे. सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाएं व कानून व्यवस्था पर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. वाराणसी के अलावा मंडल के अन्य जिले जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के अधिकारी समीक्षा बैठक से वर्चुअल जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री बैठक के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे. इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे.