Positive News: महामना निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा शुरु, अब भर्ती से पहले नहीं होगी मरीज को तकलीफ...

Positive News: महामना निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा शुरु, अब भर्ती से पहले नहीं होगी मरीज को तकलीफ...


वाराणसी, भदैनी मिरर। महामना मोबाइल ऑक्सीजन पॉइंट् की शुरुआत सर सुन्दरलाल अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने कर दी। अब ऑक्सीजन के इंतजार में मरीज तकलीफ में नहीं होगा। अगले दो सप्ताह में इसका विस्तार किया जाएगा।

दूर-दराज से आने वाले मरीजों को यदि ऑक्सीजन की दिक्कत है और उसे भर्ती होने में देर है तो उसे महामना मोबाइल ऑक्सीजन सपोर्ट तत्काल निशुल्क प्रदान कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी प्रो. विजयनाथ मिश्र पिछले सप्ताह से तब शुरु किए थे जब उन्होंने भर्ती में देरी होने के कारण एक मरीज आपात चिकित्सा के सामने कराह रहा था।


शनिवार को यह सेवा शुरु कर दी गई। प्रो. विजयनाथ मिश्र ने बताया कि इस सेवा में हमारे वालेंटियर लगाए गए है, जिन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण दे दिया गया है। अगले दो सप्ताह में इसका विस्तार संभव है, अगली तैयारियां चल रही है। इस दौरान न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. रामेश्वरनाथ चौरसिया, अभिषेक पाठक सहित न्यूरोलॉजी विभाग के सभी चिकित्सक मौजूद रहे।