तीन वर्षीय मासूम ने पी लिया था रासायनिक पदार्थ, कड़ी मशक्कत से चिकित्सक ने बचाया...
तीन वर्षीय मासूम ने पानी के बोतल में रखें रसायनिक को पी लिया. परिजनों को जनकारी तब हुई जब बच्चे का शरीर नीला पड़ने लगा। आनन-फानन में बच्चे को मिनहाज चाइल्ड केयर में भर्ती कराया गया, जहा चिकित्सकों के कड़ी मशक्कत से बच्चे की जान बच पाई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अक्सर ऐसा देखा जाता है की छोटे बच्चों को हर चीज मुंह में डालने की आदत होती है। उन्हें यह नहीं मालूम होता की जिसे वह खा रहे वह खाने की चीज है भी या नहीं। ऐसे में कुछ बच्चों के साथ ऐसा भी कभी कभी होता है की वह जहरीली चीजें खा लेते हैं जो उनकी जान के लिए खतरा भी साबित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मिन्हाज चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में भी आया 3 वर्षीय अजमर नामक एक बच्चे के घर की अलमारी में पानी की बोतल में मिलगिरिन नामक केमिकल रखा हुआ था जिसे उसने पानी समझ कर पी लिया और उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। किसी तरह चिकित्सक डॉ मिन्हाज हुसैन ने बच्चे की जान बचाई। उन्होने बताया की अजमर कमच्छा का रहने वाला है। 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी। साथ ही लोगों से यह भी अपील किया की यदि घर में छोटे बच्चे हों तो कोई भी नुकसानदायक वस्तु या केमिकल इधर उधर या ऐसी बोतल में न रखें।