BAVM अध्यक्ष पहुंचे वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण पर बोले जालिम औरंगजेब ने मंदिरों का अपमान किया, ओवैसी को दी चेतावनी...
भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने ज्ञानवापी मसले पर जमकर हमला बोला और फिर ओवैसी को चेतावनी भी दी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की बात पर कहा की यह सीधा सीधा सेक्युलरिज्म का सबूत है। यह मथुरा और काशी का इतिहास है। काफिर बाबर और जालिम औरंगजेब के समय में देश के कोने–कोने में मंदिरों का अपमान हुआ है। मंदिर तोड़े गए हैं। बाबर वो था जिसने मंदिरों को तोड़ा था और औरंगजेब वो था जिसने गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों को नियोमी करवाया था, जिसके कारण हजारों सिखों को कुर्बानियां देनी पड़ी थीं। उसने धर्मपरिवर्तन करवाया था।
मंदिर में नमाज का क्या काम
ज्ञानवापी परिसर में नमाज करने की अनुमति के सवाल पर मनिंदरजीत सिंह ने कहा की हम मुस्लिम कौम के खिलाफ नहीं हैं, यह अगर अजमेर शरीफ जैसे किसी पीर पैगम्बर साहब की दरगाह होती तो हम उनके साथ खड़े होते। लेकिन यहां ज्योतिर्लिंग था, है और जब तक दुनिया रहेगी उसके बाद तक रहेगा और वहां मंदिर है, था और रहेगा और मंदिर में नमाज का क्या काम।
इतिहास के पन्ने न खोले ओवैसी
शिवलिंग मिलने की बात पर ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर बिट्टा ने चेतावनी देते हुए कहा की ओवैसी औरंगजेब की मजार पर चढ़कर सिखों के खूनी इतिहास के पन्नो को खोलने की कोशिश न करें।