ज्ञानवापी सर्वे वीडियो लीक मामला: हिंदू पक्ष की महिलाओं की सीडी कोर्ट ने नहीं ली, अगली सुनवाई 4 जुलाई को, मुस्लिम पक्ष का आरोप खराब करना चाहते है माहौल...

ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू पक्ष की चारों महिलायें सर्वे के मिले सीलबंद लिफाफे की सीडी सरेंडर करने कोर्ट पहुंची, हालांकि कोर्ट ने सीडी लेने से मना कर दिया और अगली तिथि 4 जुलाई को सुनवाई की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू और प्रतिवादी पक्ष ने साजिश का आरोप लगाया है, तो वही मुस्लिम पक्ष ने माहौल खराब करने की भी आशंका जताई है.

ज्ञानवापी सर्वे वीडियो लीक मामला: हिंदू पक्ष की महिलाओं की सीडी कोर्ट ने नहीं ली, अगली सुनवाई 4 जुलाई को, मुस्लिम पक्ष का आरोप खराब करना चाहते है माहौल...
श्रृंगार गौरी केस में हिंदू पक्ष की चारों महिलाएं अपना सीलबंद लिफाफा दिखाते हुए।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी सर्वे की रिपोर्ट के बाद अब वीडियो भी लीक हो गया है। रिपोर्ट लीक होने से खफा मामलें में हिंदू पक्ष की चारों महिलाओं ने कोर्ट से सीलबंद लिफाफे में मिली सीडी वापस करने पहुंची। हालांकि कोर्ट ने लिफाफा वापस नहीं लिया है और सुनवाई की डेट 4 जुलाई मुकर्रर की है।

रिपोर्ट लीक होने के बाद हिंदू पक्ष ने जहां साजिश की आशंका जताई है वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है की यह माहौल खराब करने के लिए किया गया है। इन सबके अलावा पैरोकार विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ ने आपत्ति जताते हुए, मुख्य वादी के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है। मुख्य वादी राखी सिंह ने कोर्ट से वीडियो लेने से मना किया था। 

लीक करने वालों पर हो कार्रवाई

मां श्रृंगार गौरी प्रकरण की वादिनी चारों महिलाओं ने बताया कि कोर्ट ने उनसे कहा है कि आप लोग ज्ञानवापी सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो के अपने-अपने लिफाफे सुरक्षित रखें। वादिनी महिलाओं ने कहा है ठीक है कोई बात नहीं। मीडिया से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि चाहे वह कोई भी हो हिंदू या मुस्लिम पक्ष से जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। सर्वे रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट पहुंचा और हम तक भी बंद लिफाफे में ही आया। हमारे लिफाफे अभी तक बंद है आखिर वीडियो लीक करने वाला कौन है उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

बंद लिफाफे से कैसे हो सकता है लीक

वीडियो लीक होने के बाद हिंदू पक्ष का कहना है कि जिला कोर्ट से उन्हें मिले लिफाफे अब भी सील हैं। ऐसे में वीडियो-फोटो का लीक होना एक बड़ा सवाल है। हिंदू पक्ष ने कहा है कि वह आज यानी मंगलवार को कोर्ट जाकर चारों लिफाफे वापस सौंप देंगे और पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की गुहार लगाएंगे।

वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वीडियो-फोटो किसे मिला है यह सभी जानते हैं। ऐसे में वह भी कोर्ट में अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे। मांग करेंगे कि जिस किसी की वजह से भी ज्ञानवापी परिसर के फोटो-वीडियो लीक हुए हैं, उसे चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई हो।

माहौल खराब करना चाहते हैं लोग

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव का कहना है कि ज्ञानवापी सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो की सीडी हिंदू पक्ष ने कोर्ट से ली है। प्रतिवादी पक्ष ने वीडियो-फोटो की सीडी नहीं ली है। हमारी ओर से फोटो-वीडियो के दुरुपयोग की आशंका पहले ही जताई गई थी। ज्ञानवापी मामले में वादी पक्ष को अदालत में हमारी ओर से पेश की जा रही दलीलों का कोई उचित जवाब नहीं सूझ रहा है। इसलिए आमजन को भ्रमित करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसके पीछे एक बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। सर्वे का वीडियो लीक करना अदालत के आदेश की घोर अवहेलना है। इस मसले पर अदालत में हम अपनी आपत्ति रखेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।