मासूम सहित आठ की जान बचाने वाले फायर ब्रिगेड के सात जवानों की बहादुरी पर पुलिस कमिश्नर ने थपथपाई पीठ, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित...

मासूम सहित आठ की जान बचाने वाले फायर ब्रिगेड के सात जवानों की बहादुरी पर पुलिस कमिश्नर ने थपथपाई पीठ, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मासूम सहित आठ लोगों की जान बचाने वाले मुख्य अग्निशमन दल अधिकारी अनिमेष सिंह सहित फायर ब्रिगेड के सात पुलिसकर्मियों के कार्य से खुश होकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने हाथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कमिश्नर के हाथों सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों का उत्साह दोगुना था।


बताते चले कि रविवार की दोपहर अचानक अंधरापुल स्थित अंजली फुटवियर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे मकान के तृतीय तल पर मौजूद परिवार के नौ माह के मासूम सहित 8 सदस्य अंदर ही फंस गए थे।  इस सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी चेतगंज  कुंवर सिंह ने फायर सर्विस की यूनिटों द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से भवन के तृतीय तल पर फंसे सभी व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। 

सलाम: आग की लपट बढ़ रही थी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बचा ली छत पर फंसी मासूम सहित कई जिंदगियां, हो रही वाहवाही...

इसके बाद अग्निशमन अधिकारियों के निर्देशन में अग्निशमन जवानों ने लगातार पौम्पिंग कार्य करते हुए विकराल रूप धारण कर रही आग को बुझाने में सराहनीय योगदान दिया था।

इस कार्य में शामिल मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह, अग्निशमन अधिकारी चेतगंज कुंवर सिंह, फायर मैंन उदयभान सिंह, फायर मैंन शशिकांत सिंह, फायर मैन तैय्यब अली, फायर मैन निर्मल कुमार और वाहन चालक श्रीधर यादव को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।