जागरुकता अभियान: रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठे महिलाएं, सैनेटरी नैपकिन का करें इस्तेमाल...
वाराणसी/भदैनी मीरर । वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर खुला आसमान संस्था (कास) द्वारा शुक्रवार को जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में शामिल महिलाओं व लड़कियों को समाज में अपनी जिम्मेदारी तथा अपने मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ-साथ कोरोना की तीसरे लहर के प्रति सचेत किया गया ।
संस्था की संस्थापिका रोली सिंह रघुवंशी ने संस्था के आगामी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण, गरीब बच्चों की शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में वाराणसी के सिंधिया घाट पर साल के 365 दिन भोजन वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिसका संचालन सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है ।
संस्था की युवा सदस्या दीक्षा त्रिपाठी ने महिलाओं और लड़कियों में सेनेटरी पैड वितरित करते हुए माहवारी चक्र के वैज्ञानिक कारण और सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल पर सम्बोधन दिया । उन्होंने बस्ती की लड़कियों में माहवारी चक्र से जुड़ी रूढ़िवादी सोच पर चर्चा कर सरकार की ओर से मात्र दस रूपए में उपलब्ध सैनिटरी नैपकिन को आत्मविश्वास से अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से दीक्षा सिंह रघुवंशी, पूजा, रंजना, पूजा श्रीवास्तव, मीरा गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे ।