जनता ने फूल-माला पहनाकर सिगरा से दरोगा अनुज और अमित तो दुर्गाकुंड से श्रीराम उपाध्याय को दी विदाई...
वाराणसी, भदैनी मिरर। एसएसपी अमित पाठक द्वारा पिछले दिनों 25 दरोगाओं के स्थानान्तरण होने के पश्चात वीवीआईपी ड्यूटी खत्म होने पर अब धीरे-धीरे नई तैनाती पर दरोगा पहुंचने लगे है। क्षेत्रीय जनता अपने-अपने दरोगाओं को विदाई भी दे रही है। गुरुवार को सिगरा थाने में तैनात दो युवा दरोगाओं विद्यापीठ चौकी प्रभारी रहे अनुज कुमार तिवारी और सोनिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार को क्षेत्रीय जनता ने इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा की उपस्थिति में माला-फूल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा ने अपने अधीनस्थों को नए पारी की शुभकामनाएं दी। बताते चले कि अनुज कुमार तिवारी को विद्यापीठ चौकी से चौकी प्रभारी महमूरगंज, जबकि सोनिया चौकी प्रभारी अमित कुमार को अमरा-अखरी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इस दौरान एडवोकेट स्वतंत्र जायसवाल, बाला पांडेय, गौरव सिंह पिंचु सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर भेलूपुर थाने पर तैनात दरोगा श्री राम उपाध्याय को भी जनता ने विदाई दी। श्री राम उपाध्याय चौकी दुर्गाकुंड पर सेकेंड अफसर तैनात थे। चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने अपने सहयोगी को विदाई दी। दुर्गाकुंड चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रीराम उपाध्याय को माला पहनाकर विदाई दी तो वही क्षेत्रीय जनता और समाजसेवियों ने अंगवस्त्रम और स्मृतिचिह्न भेंट किया। कुशल व्यवहार के धनी श्रीराम उपाध्याय ने अपनी नई तैनाती लहरतारा चौकी पर बतौर चौकी प्रभारी अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।