Covid Update: जनपद में 42 एक्टिव मरीज,CM हेल्पलाइन से बुजुर्गों को आएगा फोन...

Covid Update: जनपद में 42 एक्टिव मरीज,CM हेल्पलाइन से बुजुर्गों को आएगा फोन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम हेल्पलाइन नम्बर की सार्थकता को बढ़ाते हुए आदेश दिया है कि अब हर रोज 100 बुजुर्गों को फोन किया जाए और उनके स्वास्थ का हालचाल लेने के साथ ही अन्य समस्याओं को भी पूछा जाए। यदि उनकी कोई समस्या है तो उसका निदान कराया जाए। साथ ही प्रदेश में कोरोना कंट्रोल के लिए किये जा रहे प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए है।

वही जनपद वाराणसी में बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 6790 जांच रिपोर्ट्स में जनपद में मात्र चार नए पॉज़िटिव मरीज़ पाये गए है, वाराणसी में इसी के साथ पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 82342 पहुँच गया है।

 ज़िले में होम आइसोलेशन में 3 और विभिन्न कोविड अस्पतालों से एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। कुल मिलाकर मात्र 3 मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ अब जनपद में 81527 लोगों ने कोरोना पर विजय पाया है। वाराणसी में इस समय 42 एक्टिव कोरोना केस हैं।