नेत्रोदय द आई सिटी में हुआ नेत्र प्रत्यारोपण की आधुनिक डाल्क तकनीक से लाइव सर्जरी...

नेत्रोदय द आई सिटी में आयोजित आई बैंक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ई. बी. ए. आई.) व वाराणसी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी (वॉस) के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

नेत्रोदय द आई सिटी में हुआ नेत्र प्रत्यारोपण की आधुनिक डाल्क तकनीक से लाइव सर्जरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डाफी स्थित नेत्रोदय द आई सिटी में आयोजित आई बैंक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ई. बी. ए. आई.) व वाराणसी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी (वॉस) के दो दिवसीय वार्षिक सम्मलेन का उद्घाटन आज के. एन उडुप्पा सभागार में शाम 6 बजे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एल. वी. प्रसाद आई इंस्टिट्यूट, हैदराबाद के संस्थापक निदेशक डॉo जी. एन. राव व विशिष्ट अतिथि एम. एल. एन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के प्रिंसिपल प्रोo एस. पी. सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉס संदीप चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई बैंक असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मेजर जनरल डॉס जे. के. एस. परिहार ने की। प्रोס नम्रता शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट, इ. बी. ए. आई; इ. बी. ए. आई की सचिव डॉо सुजाता दास; वाराणसी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉo संजय ठाकुर; आयोजन सचिव सुश्री उमा झंवर; स्वागत समिति अध्यक्ष डॉo अनुराग टंडन, डॉo गोविन्द खलखो; डॉo दीपक मिश्रा व डॉo नेहा शिल्पी भी मंच पर मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉo अनुराग टंडन ने किया और मंच संचालन डॉo विनीता चन्द्रा, आई.आई.टी. (बी.एच.यू.) ने किया।

कांफ्रेंस के ऑर्गनइजिंग चेयरमैन नेत्रोदय द आई सिटी के निर्देशक डॉo अभिषेक चन्द्रा ने बताया कि आज सुबह नौ बजे एल.वी.प्रसाद आई इंस्टिट्यूट, विजयवाड़ा के डॉo सुशांक भालेराव द्वारा डीसेक; दिशा आई हॉस्पिटल, कोलकत्ता के डॉo समर बसक द्वारा डीमेक; अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद के डॉo राजेश फोगला द्वारा डाल्क तकनीकों द्वारा लाइव सर्जरी की गयी। ये तकनीकें नेत्र प्रत्यारोपण की आधुनिकतम तकनीकें हैं। डॉo अनिल श्रीवास्तव, डॉo धर्मेंद्र नाथ, डॉo एस.पी.सिंह व डॉo संजीव गुप्ता द्वारा फेकोइमल्सिफिकेशन तकनीक द्वारा मोतियाबिंद की लाइव सर्जरी व डॉo अभिषेक चन्द्रा द्वारा ट्रांस-एपिथिलिअल पीआरके/ LASIK व डॉo दीक्षा सरीन द्वारा ग्लू + BCL लाइव सर्जरी की गयी जिनका लाइव प्रसारण किया गया। लाइव सर्जरी सत्र की अध्यक्षता डॉo मलय चतुर्वेदी ने की। सामानांतर सत्रों की अध्यक्षता डॉo सुजाता दास , डॉo राकेश शाह, डॉo ओ पी इस मौर्या, मेजर जनरल डॉo जे के इस परिहार, डॉo के जे सिंह, डॉo राजेश फोगला, डॉo नम्रता शर्मा, डॉo समर बासक व डॉo रेखा ज्ञानचंद द्वारा की गयी। डॉo मनीषा आचार्य व सुश्री राखी नाथावत द्वारा आयोजित सर्टिफाइड कोर्स फॉर टिश्यू इवैल्यूएशन में 30 प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

अपने उद्बोधन में डॉo जी एन राव ने बताया कि इस क्षेत्र में नेत्रदान व नेत्र प्रत्यारोपण की दर बढाने की बहुत आवश्यकता है। इस दिशा में आई बैंक असोसिएशन ऑफ़ इंडिया व वाराणसी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी का यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है।