निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने उठाया लाभ, किनाराम स्थल पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दोहराया संकल्प...

पर्यावरण दिवस पर बाबा कीनाराम स्थल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने इसका लाभ उठाया. इसके बाद संस्था के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने उठाया लाभ, किनाराम स्थल पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दोहराया संकल्प...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रविंद्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्था की महिला विंग ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों जरूरतमंद लाभार्थी लाभान्वित हुए। वाराणसी के नामचीन डॉक्टर्स की देख रेख में चले इस शिविर में दांत-हड्डी-आँख-स्त्री रोग व प्रसूति, बाल रोग से सम्बंधित चिकित्सकीय जांच और परामर्श दी गई।

डॉक्टर्स के इस पैनल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मधुकर पाण्डेय, स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा ओझा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष चौरसिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह एवं डॉ नीलम सिंह , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शाह एवं डॉ अजय मौर्या तथा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. सिंह शामिल थे। पर्यावरण दिवस होने के कारण स्वास्थ्य शिविर के समापन के बाद डॉक्टर्स एवं 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' की महिला विंग द्वारा संयुक्त रुप से पौधरोपण कर, पर्यावरण बचाओ अभियान के संकल्प को दोहराया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सिंह ने दी ।