#Photos: राष्ट्रपति ने श्री काशी विश्वनाथ का किया दुग्धाभिषेक, अपलक निहारते रहे धाम की भव्यता...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने सपत्नी श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक किया और धाम की भव्यता निहारी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने एक दिवसीय दौरे पर पत्नी सविता कोविंद के साथ रविवार को वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। जहां उनका स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। उसके बाद वह वायुसेना के ही हेलीकाप्टर से बीएलडब्ल्यू हेलीपैड पहुंचे।
कड़ी सुरक्षा के बीच महामहिम सपत्नी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक किया। दर्शन-पूजन के बाद महामहिम नव्य-भव्य श्री काशी कॉरिडोर धाम का अवलोकन किया. उन्होंने कॉरिडोर परिसर में बेल का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, शंख को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की। इस दौरान महामहिम रामनाथ कोविंद व सविता कोविंद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य कॉरिडोर को अपलक निहारते रहे।