CMO बोले आई फ्लू से सबसे ज्यादा ग्रसित है बच्चे, बताया बचाव के उपाय...

बारिश में कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है. इस मौसम में आंखों का संक्रमण कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) भी काफी फैलता है.

CMO बोले आई फ्लू से सबसे ज्यादा ग्रसित है बच्चे, बताया बचाव के उपाय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बारिश में कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है. इस मौसम में आंखों का संक्रमण कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) भी काफी फैलता है. इसलिए आई फ्लू को लेकर सतर्क व सावधान रहने के साथ जागरूकता भी जरूरी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.

CMO के बोल -

सीएमओ डाक्टर संदीप चौधरी ने बताया की आई फ्लू बच्चो में ज्यादा देखा जा रहा है, लेकिन सभी वर्ग इससे ग्रसित हैं. अनुरोध है कि बार बार 2-2 घण्टो में पानी से आंख धोए, और आई-फ्लू से ग्रसित लोगों के तौलिए या रुमाल का उपयोग न करें. यह कॉन्टेक्ट एयर बांड प्रॉब्लम है जितना बचाव करें उतना अच्छा है.

सतर्कता बरतने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला स्तरीय अस्पतालों में आई फ्लू से संबंधित आई ड्रॉप औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. किसी भी व्यक्ति को दवा से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े. सीएमओ ने निर्देश दिया है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को पूरी तरह संतुष्ट कर ही वापस भेजें. 


 
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. आई फ्लू से संक्रमित लोगों को बचाव और इलाज के बारे में बताया जा रहा है. आई फ्लू में अचानक आंख लाल हो जाती है, आंख में जलन और चुभन की समस्या भी होती है. युवाओं, बुजुर्गों के साथ बच्चे भी इसकी चपेट में हैं. उन्होंने आमजन से सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है.