बाजार में उपलब्ध एलर्जी की दवाईयां असरदार नहीं, बोले डॉक्टर एस.के पाठक बदलते मौसम में अस्थमा के मरीज रहे सजग...

Allergy medicines available in the market are not effective, said Dr. SK Pathak, asthma patients should be aware in the changing season. एलर्जी व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. के. पाठक ने कहा कि बाजार में उपलब्ध एलर्जी की दवाइयां असरदार नहीं है। अस्थमा के मरीज बदलते मौसम में ज्यादा सजग रहें।

बाजार में उपलब्ध एलर्जी की दवाईयां असरदार नहीं, बोले डॉक्टर एस.के पाठक बदलते मौसम में अस्थमा के मरीज रहे सजग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मौसम बदलने के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जाता है, इस समय मौसम में बदलाव तेजी से हो रहा है,  सुबह और शाम में ठंड बढ़ गई है। ऐसे में बच्चों और उम्रदराज लोगो को गर्म पकड़े पहनाएं, सुबह शाम में बाहर कम निकलने दें। जरा सी लापरवाही से सर्दी के साथ बुखार और खांसी शुरू हो जा रही है। अगर समय से इलाज नहीं हो रहा है तो निमोनिया के शिकार हो जा रहे हैं । यह मौसम श्वांस रोगियों के लिए विशेष एहतियात बरतने का है। उक्त बातें वरिष्ठ श्वांस, एलर्जी, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी के निदेशक डॉ. एस.के पाठक ने कही। 

यह है अस्थमा के लक्षण

डॉ. पाठक ने मरीजों को अस्थमा के लक्षण के बारे में भी बताया जिसमे सांस लेने में परेशानी होना, दम घुटना, सांस लेते समय आवाज होना, सांस फूलना, छाती में कुछ जमा हुआ सा या भरा हुआ सा महसूस होना, बहुत खांसने पर चिकना-चिकना कफ आना, मेहनत वाले काम करते समय सांस फूलना आदि होते हैं।

यह भी पढ़ें- बच्चों को 2 तरह का होता है कोल्ड, जानें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिनहाज हुसैन ने क्यों कहा बच्चों को कराते रहे खट्टे फलों का सेवन... 

बदलते मौसम में एलर्जी का खतरा बढ़ा

डॉ. पाठक ने कहा कि अस्थमा के मरीजों को मौसम के अचानक बदलाव से सावधान रहना चाहिए, खासतौर पर सुबह के वक्त बिस्तर से उठकर एकदम खुली हवा में नहीं जाना चाहिए, बल्कि थोड़ा इंतजार करें। अस्थमा बढ़ाने वाले एलर्जी के तत्व बदलते हुए मौसम में ज्यादा होने की वजह से दमा के मरीजों को ज्यादा तकलीफ होती है, ऐसे में अस्थमा के रोगियों को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्हें जल्दी-जल्दी गर्म और सर्द तापमान में नहीं जाना चाहिए।

इम्युनोथेरेपि है एलर्जी के लिए कारगर

डॉ. पाठक का कहना है कि “एलर्जी के इलाज के लिए बाजार में कई सारे दवाईयां उलब्ध है, जो लेने पर तुरंत आराम तो देती हैं पर जैसे ही दवा का असर खत्म हो जाता हैं तो समस्या फिर से खड़ी हो जाती हैं, इसका स्थायी इलाज सिर्फ एकमात्र इम्युनोथेरेपि (वैक्सीन) ही हैं, जिसके द्वारा भविष्य में एलर्जी की संभवना कम हो जाती हैं, और वैक्सीन से शरीर का इम्यून सिस्टम नियंत्रित हो जाता हैं, जिससे शरीर में एलर्जी रोग लड़ने की क्षमता स्वत: हो जाती हैं एवं मरीजो को एलर्जी रोग से छुटकारा मिलने की संभवना बढ़ जाती हैं I यदि किसी व्यक्ति को एलर्जी की समस्या है तो इसकी जाँच एलर्जी टेस्टिंग द्वारा की जाती है, जिसके द्वारा एलर्जी के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो जाती हैं I एलर्जी जाँच एवं इम्युनोथेरेपि (वैक्सीन) दोनों की सुविधा ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी पर उपलब्ध हैं I समय रहते एलर्जी की जाँच कराये, और यदि एलर्जी की बीमारी पाई जाती हैं तो इम्युनोथेरेपि (वैक्सीन) के द्वारा इलाज कराये, जिसके द्वारा भविष्य में होने वाले अस्थमा जैसे घातक रोग से बचा जा सकता हैं I