बनारस में 400 बूथ बढ़ें, यह तरीका अपनाकर जान ले अपना बूथ, फैलाई जा रही यह अफवाह...

Increase 400 booths in Banaras, Know your booth by adopting this method. This rumor being spread. बनारस में 400 बूथ बढ़ाएं गये है, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा है कि मतदाता यह तरीका अपनाकर अपना बूथ जान ले।

बनारस में 400 बूथ बढ़ें, यह तरीका अपनाकर जान ले अपना बूथ, फैलाई जा रही यह अफवाह...
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए जनपद वाराणसी में 400 बूथ बढ़ाएं गए है। इससे बहुत मतदाताओं के बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। यह बूथ लोकसभा के पिछले बूथ से अलग हो सकते हैं, कुछ पुराने ही भवन के नए कमरे में या कुछ नए ही भवन में हो सकते हैं।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 07 मार्च के लिए सभी मतदाता अपना बूथ नंबर, भवन व उस बूथ पर अपना वोटर क्रमांक जाने। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न विकल्प दिए गए हैं जिससे अपने मोबाइल पर ही ये कार्य कर सकते हैं। NVSP.IN नामक पोर्टल पर जा कर अपने EPIC नंबर डाल कर अपने बूथ का नंबर और स्थान जान सकते है। Voter Helpline App द्वारा भी यह जानकारी ली जा सकती है। यह एप्प प्लेस्टोर से डाउन लोड की जा सकती है।

डीएम ने बताया कि साथ ही मतदाता 1950 टोल फ्री नंबर पर ECICONTACT मैसेज भेज कर भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। 1950 टोल फ्री नबत पर कॉल कर के भी बूथ की सूचना प्राप्त की जा सकती है। Nvsp.in एवं Voter Helpline App पर निम्नलिखित सूचना भर कर बूथ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है:
1. मतदाता का नाम
2. पिता का नाम
3.उम्र
4. लिंग
5. जिला
6. विधान सभा

अथवा
EPIC कार्ड पर लिखा हुआ EPIC No. सीधे भर कर यह सूचना प्राप्त की जा सकती है। सभी मतदाताओं को BLO के द्वारा जो मतदाता पर्ची घर घर जा कर पिछले 10 दिन में बांटी गई है उस पर लिखा बूथ और वोटर क्रमांक इस विधान सभा निर्वाचन के लिए सही है। उसमें देखने के बाद और किसी माध्यम से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है।

EPIC कार्ड पर जो बूथ नंबर और बूथ का नाम लिखा है वह पुराना है और जरूरी नहीं है कि इस विधानसभा निर्वाचन के लिए सही हो। इसलिए उस पर लिखे बूथ को दोबारा ऊपर लिखे विकल्पों से चेक कर लें। अगर उसमे भिन्नता है तो विकल्पों से जो बूथ का नाम मिला है वही सही है, उसी बूथ पर जाएं।

जनपद के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपना बूथ और क्रमांक अपने साथ ले कर ही बूथ पर जाएं। किसी अन्य बूथ पर पहुचेंगे तो वहां की वोटर लिस्ट में ढूंढने पर नाम नहीं होगा, और उससे फिर अफवाह फैलती है कि वोटर लिस्ट से नाम कट गया। जबकि वास्तव में मुख्य कारण सही बूथ पर ना पहुंचना होता है। 

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि वोटर लिस्ट में किसी का नाम नहीं है तो वह व्यक्ति वोट नहीं डाल सकता। कई बार टेन्डर वोट या 49 O नियम या आधार कार्ड के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है जो पूरी तरह गलत है।

यह सूचना सभी मतदाताओं, प्रत्याशियों की जानकारी के लिए है । सभी खुद भी चेक करें और दूसरों की अपने मोबाइल से, या लैपटॉप, कंप्यूटर से ज्यादा से ज्यादा मदद करें।