सीएमओ ने डेंगू संवेदनशील क्षेत्र दोषीपुरा बड़ी बाजार में टीम के साथ किया निरीक्षण, साफ-सफाई अभियान को तेज करने के निर्देश...

सीएमओ ने डेंगू के संवेदनशील क्षेत्र दोषीपुरा बड़ी बाजार में टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई अभियान को तेज करने के उन्होंने निर्देश दिया है.

सीएमओ ने डेंगू संवेदनशील क्षेत्र दोषीपुरा बड़ी बाजार में टीम के साथ किया निरीक्षण, साफ-सफाई अभियान को तेज करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में बढ़ते जलस्तर से आई बाढ़ में डेंगू सहित अन्य संचारी रोगों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग जमीन पर उतरकर काम कर रहा है. सीएमओ डाक्टर संदीप चौधरी ने बुधवार को दोषीपुरा के बड़ी बाजार में नगर निगम, जलकल और स्वास्थ्य विभाग के साथ एंटी लार्वा व अन्य जलजनित बीमारियों को खत्म करने करने के लिए छिड़काव अभियान में शामिल होकर जनता को जागरूक किया .

सीएमओ ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त अभियान पूरे जिले में चिन्हित हॉटस्पॉट एरिया में चलाया जा रहा है. जो कोविड के समय मे चिन्हित हुए थे, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर निगम की टीम और जलकल विभाग की टीम साफ - सफाई के साथ फॉगिंग का काम कर रही है. जिससे आने वाले समय मे डेंगू-मलेरिया न हो. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके. बताया की इस अभियान में जनता भी सहयोग कर रही वह स्वयं भी अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई कर रहे हैं.

सीएमओ ने स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम की टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर छोटी-बड़ी स्प्रिंकल मशीन से एन्टी लार्वा का छिड़काव कार्य देखा इसके साथ ही क्षेत्र में फोगिंग भी कराई गयी। लार्वा चेकिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 34 ब्रीडिंग चेकिंग टीमें लगाई गई है जिनके द्वारा शहरी क्षेत्रों के‌ हाटस्पाट इलाकों में घर घर भ्रमण कर लार्वा नष्ट किए जा रहे हैं साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।डेंगू नियंत्रण में ठोस कचरा निस्तारण काफी अहम माना जाता है इसलिए नगर निगम द्वारा इस विन्दू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सीएमओ ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार से ग्रसित लोगों की जांच करें। पॉज़िटिव मरीजों की सूचना जिला मलेरिया इकाई को अनिवार्य रूप से दें। मच्छर पैदा करने वाले स्रोतों को पूरी तरह नष्ट करें। छिड़काव और फोगिंग के लिए नगरीय क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग से सहयोग लें।