आर.के. नेत्रालय में तीन दिवसीय महिला नेत्र चिकित्सकों का सम्मेलन, 10 मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन...
बढ़ती उम्र के साथ आंखों पर लगे चश्मे के आलावा, मोतियाबिंद सहित अन्य रोगों से ग्रसित गरीब और जरूरतमंद दस मरीजों का बाहर से आए चिकित्सकों ने महमूरगंज स्थित आर.के. नेत्रालय में की. यह निःशुल्क ऑपरेशन तीन दिवसीय महिला नेत्र चिकित्सकों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बढ़ती उम्र के साथ आंखों पर लगे चश्मे के आलावा, मोतियाबिंद सहित अन्य रोगों से ग्रसित गरीब और जरूरतमंद दस मरीजों का बाहर से आए चिकित्सकों ने महमूरगंज स्थित आर.के. नेत्रालय में की. यह निःशुल्क ऑपरेशन तीन दिवसीय महिला नेत्र चिकित्सकों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान किया गया है. माल्टिनेशन कंपनी ने मरीजों के लिए लेंस सहित तमाम जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक ख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. के. ओझा ने दी.
डॉक्टर आर. के. ओझा ने बताया की वाराणसी में पहली बार तीन दिवसीय महिला नेत्र चिकित्सकों का वार्षिक सम्मेलन 15, 16 और 17 दिसंबर को आयोजित हुआ है. पहले दिन तीन और दूसरे दिन 7 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया की ऑपरेशन का सजीव प्रसारण हो रहा है और देश-विदेश के नेत्र चिकित्सक ऑनलाइन जुड़े हुए है . जिससे नई तकनीकों से जटिल ऑपरेशन की दक्षता विकसित की जा रही है.
डाक्टर आर.के. ओझा ने बताया की करीब 500 महिला नेत्र चिकित्सक तीन दिनों ने जुड़कर अपने शोध पत्र पर व्याख्यान भी दे रही है जिसके आधार पर चिकित्सक विचार-विमर्श कर रहे है. उन्होंने कहा की बैंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली सहित कई मेट्रो सिटीज से चिकित्सक चलकर आर.के. नेत्रालय में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेकर जनता की सेवा कर रहे है.
हम अपनी क्वालिटी रखेंगे मेंटेन
डॉक्टर आर. के. ओझा ने कहा की अस्पताल पिछले एक दशक से सप्ताह में एक दिन जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क परामर्श की योजना चला रहा है. चंदौली के सुदूर इलाके में रहने वाले मृतिभूमि सेवा ट्रस्ट से पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनता के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि वाराणसी के चर्चित सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह भी जनसेवा के लिए उनके निःशुल्क कैंप के अभियान से जुड़ गए है. उन्होंने कहा की जिस तरह देश के तमाम नेत्र चिकित्सकों ने हमारी चिकित्सकीय टीम और टेक्नोलॉजी पर भरोसा किया है, हम वादा करते है इस क्वालिटी को हम मेंटेन रखेंगे.