बाल अपचारियों ने छीनी थी गार्ड से लाइसेंसी बंदूक, यह थी दोनों की योजना...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कचहरी से ATM में पैसा लोडिंग करने वाले गाड़ी में गार्ड की नौकरी करने वाले विवेकानंद कॉलोनी, चितईपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह से लाइसेंसी बंदूक छीनने वाले दो नाबालिग बदमाशों को सिगरा पुलिस ने अमूल डेयरी के आगे रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ा है.

बाल अपचारियों ने छीनी थी गार्ड से लाइसेंसी बंदूक, यह थी दोनों की योजना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कचहरी से ATM में पैसा लोडिंग करने वाले गाड़ी में गार्ड की नौकरी करने वाले विवेकानंद कॉलोनी, चितईपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह से लाइसेंसी बंदूक छीनने वाले दो नाबालिग बदमाशों को सिगरा पुलिस ने अमूल डेयरी के आगे रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटी गई बंदूक, बाइक और जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना का खुलासा सिगरा थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने किया.

डीसीपी काशी जोन ने बताया की पकड़े गए दोनों बाल अपचारी की उम्र 17 और 15 साल है. पीड़ित दिनेश कुमार सिंह ने सिगरा पुलिस को सूचना दिया की 14 दिसंबर को की शाम समय करीब 6.30 बजे जब वे कचहरी से घर जा रहे थे कि सनबीम स्कूल के आगे मोटर साइकिल सवार दो बदमाश पीछे से आकर उनके दाहिने कंधे पर टंगी वन्दूक को छीनकर महमूरगंज की ओर भागे निकले। सूचना पर थाना सिगरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. 

उन्होंने बताया की दोनों बाल अपचारी ने पुलिस पूछताछ में बताया की इसके पहले भी वह मोटर साइकिल चोरी के मुकदमें में जेल जा चुके है. दोनों ने पुलिस को बताया की रास्ते में साईकिल से बन्दूक ले जाते हुए व्यक्ति को देखकर हमने बन्दूक छीन ली. घर में बिना किसी को कुछ बताए छिपा कर रख दिया था. दोनों ने सोचा की बन्दूक दिखाकर और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देगें और अपनी जरूरतों को पूरा करेगें. डीसीपी ने बताया की थाना चितईपुर, भेलूपुर, लक्सा और सिगरा में कुल आठ मुकदमें दर्ज है.