नशे की लत में बन गया बाइक चोर: बकरा चोरी से की थी शुरुआत, आजमगढ़ से अपाचे चोरी कर बेचने जा रहा था चंदौली हुआ गिरफ्तार...

नशे की लत में बन गया बाइक चोर: बकरा चोरी से की थी शुरुआत, आजमगढ़ से अपाचे चोरी कर बेचने जा रहा था चंदौली हुआ गिरफ्तार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नशे की लत ने लाखों युवाओं को अपराधी बना दिया। उन्ही में से एक है साकेत नगर नरिया निवासी विजय मौर्या। हीरोइन और गांजे के नशे ने इस कदर बिगाड़ा की अब परिवार वाले भी त्रस्त हो चुके है। सोमवार को जब लोटूबीर (लंका) से पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया तो परिजनों को सूचना दी। थाने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से कहा की 'साहब इसे जेल में ही रहने दीजिए'। पहले दो बार जमानत करवा चुके है, अब नहीं करवाएंगे? हालांकि पुलिस ने अपनी कार्यवाही पूरी कर न्यायालय चालान कर दी।

आजमगढ़ से चुराया था अपाचे

बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि राजस्थान निवासी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के जूनियर चिकित्सक योगेश कुमार सैनी का पैशन गाड़ी चोरी हुई थी। चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से विजय मौर्या की शिनाख्त हुई। मुखबीर से सूचना पर विजय मौर्या को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास अपाचे गाड़ी बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह गाड़ी आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद से चोरी की हुई मिली, जिसे विजय मौर्या चंदौली बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया। चिकित्सक के पैशन के बारे में पुलिस को विजय ने बताया कि उसे वह 7 हजार रुपये में चंदौली में किसी को बेच दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बीएचयू चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के अलावा, नगवां चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह, उपनिरीक्षक सूरजभान, सिपाही राजकुमार और राहुल प्रजापति रहे।