एक अक्टूबर को नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी के अवकाश रहेंगे निरस्त, जाने क्या है वजह...
नगर निगम वाराणसी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां एक अक्टूबर को निरस्त कर दी गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टैग लाइन ‘‘हमारा स्वच्छ, उत्तर प्रदेश’’ के अन्तर्गत नगर निगम, वाराणसी 1 अक्टूबर को नगर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत महासफाई अभियान कार्यक्रम हेतु कमर कस ली है. नगर आयुक्त के द्वारा इस कार्यक्रम को वृहद सफल बनाने हेतु नगर निगम के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की तैनाती कर आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत महासफाई अभियान कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8ः00 बजे किया जायेगा. यह सफाई कार्यक्रम मुख्य रूप से अस्सी घाट एवं समस्त गंगा के घाटों, सभी वार्डो, मुहल्लों में किया जायेगा. यह कार्यक्रम सभी वेन्डिंग जोन, स्कूल, हास्पिटल, सभी धार्मिक स्थलों/ पर्यटक स्थलों, पार्को, तालाब कुण्डों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेशन इत्यादि स्थलों पर चलाया जायेगा. नगर निगम द्वारा इस श्रमदान में नगर के सभी स्टेक होल्डर्स जनप्रतिनिधिगण, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, इंस्टिट्यूट, एनसीसी, एनएसएस, एवं नगर के विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर उनसे इस अभियान में जुड़ने की अपील की गयी है. नगर निगम द्वारा सफाई से सम्बन्धित सभी उपकरणों की व्यवस्था कर ली गयी है. इस सफाई महाअभियान में नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सफाई कार्यक्रम के उपरान्त किसी भी स्थान पर पुनः कूड़े को एकत्र न होने देने की व्यवस्था की जायेगी तथा एकत्र कूड़े को परिवहन कर निस्तारण हेतु तत्काल प्लाण्ट पर भेजा जायेगा.
प्रतिबन्धित प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत सघन अभियान चलाया जायेगा, इस हेतु प्रवर्तन दल को निर्देशित कर दिया गया है. अभियान के अन्तर्गत अस्थायी कूड़ाघर को समाप्त करते हुये उक्त स्थान को साफ सुथरा किया जायेगा. नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सफाई महाअभियान में नगर के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों की गुणवत्तापूर्ण सफाई करायी जाये साथ ही नगर में स्थापित सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं को साथ कर माल्यार्पण किया जाये. नगर निगम टीम के द्वारा बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों से डस्टबिन रखवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. नगर आयुक्त के द्वारा उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है कि इस दिन पार्को की सफाई एवं वृक्षारोपण की कार्यवाही की जाये. तालाबों, कुण्डों की सफाई हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया है. नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया है कि कसड़ा स्थित प्लाण्ट पर भी सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा.
नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों के इस दिन अवकाश निरस्त करते हुये नगर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती कर दी गयी है, एवं निर्देशित किया गया है कि सभी अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित होकर सफाई महाअभियान के अन्तर्गत कार्यवाही सम्पादित करायेगें.