पहली पत्नी से तीन तलाक का मामला कोर्ट में लंबित, कर लिया दूसरा निकाह, पहली पत्नी को दे रहा धमकी...

पहली पत्नी से तीन तलाक का मामला कोर्ट में लंबित, कर लिया दूसरा निकाह, पहली पत्नी को दे रहा धमकी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। तीन तलाक का मुकदमा कोर्ट में लंबित होने के बाबजूद पति ने दूसरा निकाह कर लिया। पहली पत्नी ने विरोध किया तो पथराव कर जान से मारने की धमकी दी गई। पति से प्रताड़ित पहली पत्नी बजरडीहा क्षेत्र के सरायसुर्जन लमही निवासी सरीफुन निशा की तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।


तहरीर के मुताबिक सरिफुन निशा की शादी 1 सितंबर 2013 को लमही सरायसुर्जन बजरडीहा के मोहम्मद अशरफ के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्षों तब सब कुछ ठीकठाक चला। इसके बाद सरिफुन निशा और अशरफ के आपसी संबंध खराब होते चले गए। सरिफुन निशा ने बताया अशरफ ने उन्हें तीन बार तलाक कह कर घर से निकाल दिया। इसे लेकर उन्होंने अशरफ, उसके मां-बाप सहित ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया जो अदालत में विचाराधीन है।

बीती 23 जून को अशरफ के परिवार के लोगों ने उसकी दूसरी शादी लोहता क्षेत्र के कोटवा में करा दी। इसकी जानकारी होने पर आपत्ति जताई गई तो अशरफ और उसके घर के लोगों ने 23 जून की रात उनके घर आकर गालीगलौज और पथराव किया। इसके साथ ही दोबारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।


सरिफुन निशा का आरोप है कि उनके घर पर हुई घटना की जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर दी। सूचना के आधार पर पुलिस उनके घर आई और दोनों पक्षों को हिदायत देकर 24 जून की सुबह भेलूपुर थाने आने को कहा। सरिफुन निशा और उनके परिवार के लोग भेलूपुर थाने पहुंच गए लेकिन अशरफ और उसके परिवार के लोग नहीं आए। इस पर पुलिस की ओर से कहा गया कि प्रकरण में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

मिलती है धमकी शांति से रहो


अब अशरफ और उसके परिवार के लोग जान-पहचान के लोगों से संदेश भिजवाते हैं कि कह दो कि सही से रहे, नहीं तो सरिफुन निशा की हत्या कर उसकी लाश हजम कर जाएंगे। इससे वह और उसके परिवार के लोग खासे डरे हुए हैं। इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।