योगी के 4 साल: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया दो दिवसीय 'संसदीय स्वास्थ्य मेला', पहले दिन पहुंचें इतने लोग...

योगी के 4 साल: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया दो दिवसीय 'संसदीय स्वास्थ्य मेला', पहले दिन पहुंचें इतने लोग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में सीएम एंग्लो बंगाली में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मंत्री आशुतोष टण्डन ने किया। पहले दिन स्वासथ्य मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया । स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों के 15 से अधिक स्वास्थ्य स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ शशिकांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह मौजूद रहे ।  


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सामान्य रोग के 334, नाक कान गला रोग के 48, दन्त रोग के 74, नेत्र रोग एवं मोतियाबिन्द परीक्षण 157, हड्डी रोग के 153, पैथालोजी जांच के 82, ब्लडप्रेशर,शुगर जांच के 310, त्वचा रोग जांच एवं परामर्श के 103, कुष्ठ रोग के 15, टीबी,एचआईवी एड्स परीक्षण के 28, कैंसर जांच एवं परामर्श के 25, आयुर्वेद चिकित्सा के 250, होम्योपैथ चिकित्सा के 102, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के 53, परिवार कल्याण सेवाओं हेतु परामर्श के 75, बाल स्वास्थ्य के 47, मातृत्व स्वास्थ्य के 85, मानसिक रोग परामर्श 6, तंबाकू निवारण परामर्श के 154, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन परामर्श व सेवाओं के 74, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के 67 एवं 17 महिला नसबंदी हेतु चिन्हित लाभार्थियों को सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में संदर्भित किया गया । इसके साथ ही मेला में परिवार नियोजन सेवाओं के अंतर्गत 384 कंडोम, 114 महिलाओं को माला-एन, 84 को छाया गर्भ निरोधक गोली, 11 को इमरजेंसी पिल्स एवं 8 महिलाओं को अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की सुविधा दी गयी । इस तरह से स्वास्थ्य मेले में कुल 2840 लोग लाभान्वित हुयेे ।

मेला में मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा आयुष्मान भारत योजना के पाँच पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। स्वास्थ्य मेला में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर समुचित जानकारी एवं परामर्श हेतु प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया ।