पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में देखा गया आयुष्मान भवः कार्यक्रम, शुरू हुआ जनपद स्तरीय अभियान...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम को सजीव देखा गया.

वाराणसी, भदैनी मिरर। सभी को निरोग रखने की उम्मीद से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बटन दबाकर आयुष्मान भवः अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस अभियान के साथ ही राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े सभी लोगों को स्वस्थ और निरोग बनाए रखने का सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य निर्धारित किया है. जनपद स्तर से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ समारोह व संजीव प्रसारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सभागार में हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने की. इस अवसर पर एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अगजरा विधायक त्रिभुवन राम, मंत्री अनिल राजभर प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

17 सितंबर को होगा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा. इस 15 दिवसीय अभियान में आयुष्मान भारत से जुड़ी समस्त योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा. 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा. इसके साथ स्वच्छता अभियान, आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान मेला, रक्तदान और अंगदान जैसे कई कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. इस अभियान में जनपद के समस्त आयुष्मान भारत योजना के पात्र सूचीबद्ध लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे.

अभियान चलाकर बनवाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के प्रमुख पाँच घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला (प्रत्येक शनिवार), आयुष्मान ग्राम पंचायत संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही आयुष्मान अर्बन (नगरीय), आंगनबाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग आदि संबंधी जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे जिनके सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम हैं, अंत्योदय लाल राशन कार्ड हो या श्रम कार्ड अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बना हो. जनपद में ऐसे 12 लाख लाभार्थी हैं, जिसमें से छह लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. शेष सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभियान में बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है.

इस मौके पर एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी, अधीक्षक, चिकित्साधिकारी, डीपीएमयू इकाई, डीएचईआईओ, चिकित्सक, डीआईयू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.