शादी न करने पर मुकदमें में फसाने की प्रेमी को दे रही थी धमकी, दुपट्टा से गला घोटकर उतारा मौत के घाट...

फुलपुर पुलिस ने धान की खेत में अज्ञात युवती के मिले शव मामले में शिनाख्त करने के साथ ही पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी न करने पर मुकदमें में फसाने की प्रेमी को दे रही थी धमकी, दुपट्टा से गला घोटकर उतारा मौत के घाट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर- जौनपुर हाईवे के किनारे धान की खेत में कीचड़ से दबे युवती की शिनाख्त फूलपुर पुलिस ने कर ली. फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत की टीम ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मामले का पर्दाफाश डीसीपी वरुणा जोन विक्रांतवीर ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने कार्यालय में किया. 

डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया की शिनाख्त के क्रम में मृतिका की मां खाना बीबी फूलपुर थाने पहुंचकर मृतिका की शिनाख्त अपनी बेटी पश्चिम बंगाल के जिला वीरभूमि के थाना मुरारई के बहादुरपुर गांव की निवासी अंजिम खातून के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु की.

पारिवारिक स्त्रोतों और सर्विलांस से पुलिस को पता चला की युवती अंजिम खातून का प्रेम प्रसंग कैंट स्टेशन के सामने चाय बेचने वाले राजू यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी फुलवरिया गेट न0 5 से चल रहा था. पुलिस ने प्रकरण की गहनता से जांच की तो प्रेमी ही आरोपित निकला.

मेरा 10 साल का बेटा है, कैसे करूं शादी

गिरफ्तार राजू यादव ने पुलिस को बताया की अंजिम खातून अपनी मां खाना बीबी के साथ सिगरा में रहकर कैंट स्टेशन के आसपास कूड़ा बिनने का काम करती थी. उसी दौरान करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उससे नजदीकियां बढ़ने लगी. इस बीच वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी. शादी न करने पर मुकदमा में फसाने की धमकी दे रही थी. बताया की मैं शादीशुदा हूं, मेरा 10 वर्ष का बेटा भी है, बाबजूद इसके वह धमकी देती रही. 

आरोपी प्रेमी ने बताया की जिससे अजीज आकर छुटकारा पाने के लिए 4 सितंबर की रात 10 बजे उसे घुमाने के बहाने बुलाया और इधर उधर घुमाने के दौरान वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर रात्रि में सुनसान स्थान देख धान के खेत मे ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या कर दी और तसल्ली के लिए उसके सिर में कीचड़ में धंसा दिया कि जिंदा रहने की कोई गुंजाइश न रहे. प्रेमी की निशादेही पर पुलिस ने दुपट्टा और बाइक बरामद कर लिया है. 

पत्रकार वार्ता के दौरान एडीसीपी टी. सरवन, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार व थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत रहे. वही घटना का पर्दाफाश करने वाले टीम में थानाध्यक्ष फूलपुर दीपक कुमार रणावत के अलावा एसआई विवेकानंद द्विवेदी, एसआई शेषनाथ गोंड़ के अलावा गोमती जोन के मीडिया सेल टीम के एसआई डॉ आलोक कुमार सिंह व कम्प्यूटर ऑपरेटर अंशुमान सिंह की भूमिका प्रमुख रही.