PM मोदी के रोड़ शो को लेकर पुलिस चौकन्ना, CP बोले ड्रोन से की जा रही निगहबानी...

Police alert about PM Modi's roadshow, CP said drone surveillance is being done. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर कमिश्नरेट पुलिस चौकन्ना हो गई है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो रूट को ड्रोन कैमरे से चेकिंग कराई जा रही है।

PM मोदी के रोड़ शो को लेकर पुलिस चौकन्ना, CP बोले ड्रोन से की जा रही निगहबानी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो को लेकर ड्रोन से घरों के छतों की जांच की गई।

वाराणसी ,भदैनी मिरर।  उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण के मतदान को लेकर बीजेपी ने अपना प्लान तैयार कर लिया है।  पूर्वांचल को साधने के लिए 2 मार्च से लेकर 4 मार्च तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के दौरे पर है।  4 मार्च को प्रधानमंत्री वाराणसी में रोड़ शो करेंगे। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड़ शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा में ऑफरों को लगा दिया है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने संभाल रखी है।

ड्रोन से करवाई जा रही निगरानी  

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने "भदैनी मिरर" से कहा कि चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी गई है। लोकल इंटेलीजेंस ब्यूरो (LIU) को छोटी-छोटी सभी घटनाओं को गंभीरता से लेने को कहा गया है। इस बीच प्रस्तावित जिन मार्ग पर पीएम रोड़ शो करेंगे उन मार्गों के किनारे बने घरों के छत की निगहबानी भी ड्रोन से शुरू करा दी गई है। इसका मात्र उद्देश्य यह है कि किसी के छत पर ईंट-पत्थर या अन्य कोई वस्तु इक्कठा न हो जो सुरक्षा में बांधक बने। तकनीक का सहारा लेकर हाईरिजॉल्यूशन कैमरे की मदद से छतों की चेकिंग कराई जा रही है।