एजुकेशन फेयर में बोले लोग- शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की आधारशिला है...
People said in Education Fair- Education is the cornerstone of personality development एजुकेशन फेयर में बोले लोग- शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की आधारशिला है...
वाराणसी, भदैनी मिरर। ICFAI की ओर से शिवपुर स्थित संत संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी में एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक( वाराणसी) अभिषेक पाण्डेय ने ICFAI के शाखाओं हॉस्टल, और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की आधारशिला है। आज के बढ़ते बाजारीकरण और व्यवसायीकरण के दौर में " मैक्सिमम यूटिलाइजेशन इन मिनिमम रिसोर्स" ही प्रत्येक व्यक्ति का ध्येय वाक्य है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते शिक्षा संस्थानों की प्रतिस्पर्धा में ICFAI का पिछले 35 वर्षों से अनवरत एक मानक को स्थापित करते हुए बने रहना इस ध्येय वाक्य को साकार करता है।
इस दौरान वाराणसी शाखा की काउंसलर दिव्या सिंह द्वारा छात्र छात्राओं के प्रवेश, पाठ्यक्रम, तथा अन्य सवालों का भी समाधान किया गया। विश्विद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों में छात्रों में बीए, एलएलबी के प्रति विशेष आकर्षण दिखा। विश्विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए स्टाल लगाकर प्रास्पेक्टस ब्रोशर आदि के माध्यम से जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं के बीच डायरी, पेन का भी वितरण किया गया।