DRI वाराणसी की टीम ने छापा मारकर पकड़ी 7 करोड़ की विदेशी सिगरेट, तस्करी के आरोप में एक को भेजा जेल...

राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट ने तीन माह पुराने मामले में वांछित राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

DRI वाराणसी की टीम ने छापा मारकर पकड़ी 7 करोड़ की विदेशी सिगरेट, तस्करी के आरोप में एक को भेजा जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट ने तीन माह पुराने मामले में वांछित राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. भदोही के मूल निवासी और वाराणसी के धूपचंडी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार सिंह को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.बता दें, DRI की वाराणसी इकाई के अफसरों को बीते मई महीने में सूचना मिली थी कि शिवदासपुर स्थित एक गोदाम में विदेशी सिगरेट बड़ी मात्रा में इकट्‌ठा कर रखी गई है. सिगरेट की वह खेप तस्करी कर भारत-म्यांमार बॉर्डर से मणिपुर से बिहार लाई गई थी। बिहार से उसे वाराणसी लाया गया था. इस सूचना के आधार पर बीती 19 मई को DRI की टीम ने छापा मार कर 265 बोरे में कार्टून में पैक कर रखी गई सात करोड़ रुपए मूल्य की सिगरेट बरामद की गई. 

मकान मालिक के बयान पर शुरु हुई तलाश

गोदाम मालिक से डीआरआई की टीम ने पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बरामद हुई सिगरेट से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने गोदाम राजकुमार सिंह को किराये पर दे रखा है. इस आधार पर राजकुमार सिंह की तलाश शुरू की गई. DRI की वाराणसी इकाई के अफसरों ने राजकुमार सिंह की तलाश शुरू की तो उसका कहीं पता ही नहीं लगा. वह बयान दर्ज कराने से भी कतरा रहा था. सम्मन जारी होने के बाद भी राजकुमार सिंह पेश नहीं हो रहा था. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया.


सिगरेट को महानगरों में भेजने की थी तैयारी

पूछताछ में सामने आया कि बरामद हुई विदेशी सिगरेट की खेप वाराणसी से नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े महानगरों को भेजने की तैयारी थी. फिलहाल प्रकरण की जांच जारी है. तस्करी के इस नेटवर्क से जिस किसी का भी कनेक्शन उजागर होगा वह कानूनी कार्रवाई की जद में आएगा.