सावन से पहले पुलिस के हवाले होगा सुरक्षा भवन, CP बोले भवन मिलने के सप्ताह भर के भीतर शुरु होगा कामकाज, ADG सुरक्षा ने की अधिकारियों संग बैठक...
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने सावन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग मंगलवार को बैठक की. स्थाई समिति की बैठक में जानकारी दी गई की अत्याधुनिक सुरक्षा भवन सावन से पहले पुलिस को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि भवन मिलने की 1 सप्ताह के भीतर कामकाज शुरू हो जाएगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुरक्षा भवन सावन से पहले पुलिस को सौंप दिया जाएगा. मंगलवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी पर स्थाई समिति के बैठक के दौरान श्री काशी विश्वनाथ विशेष क्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक के दौरान यह जानकारी दी.
अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शासन स्तर से गठित स्थाई सुरक्षा समिति की मंगलवार को आयुक्त सभागार में बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों ने समिति को जानकारी दी की श्री विश्वनाथ-ज्ञानवापी सुरक्षा के लिए निर्मित अत्याधुनिक सुरक्षा भवन हैंडओवर के लिए तैयार है. सौंपने की प्रक्रिया 10 जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की उन्नत सुरक्षा और निगरानी प्रणाली के साथ भवन को संभालने के बाद 1 सप्ताह के भीतर चालू कर दिया जाएगा.
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बैठक के अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम मैं दर्शन पूजन के अलावा सुरक्षा का भी जायजा लिया. धाम और ज्ञानवापी की अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था को परखा. गंगा घाट से लेकर अन्नपूर्णा मंदिर तक एक-एक कोने को देखा और सुरक्षा को लेकर मंथन किया.
विशेषज्ञों के सुझाव पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान समिति ने मुख्य रूप से सावन के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ धाम और उसके आसपास होने वाले भीड़ प्रबंधन और विनियम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा की. सीआईएसएफ ने धाम में तीर्थ यात्रियों को परेशानी मुक्त प्रवेश और तीर्थ क्षेत्र में बिना किसी परेशानी के तलाशी के तरीकों का भी सुझाव दिया. सीआईएसएफ को बैठक में सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया था. उसके सुझावों को परिसर के सुरक्षा योजना में शामिल किया जाएगा. सीआईएसएफ अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर समिति को सौंपेगी. बैठक में एडीजी सुरक्षा के अलावा पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अलावा अन्य लोग थे.