PAC का जवान धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में सस्पेंड, लगातार द्वेषपूर्ण कर रहा था ट्वीट...

सोशल मीडिया ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के ट्वीटर पर अनर्गल ट्वीट करने और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में पीएसी के जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्यवाही प्रदेश सह-संयोजक बीजेपी आईटी सेल शशि शेखर की शिकायत पर की गई है.

PAC का जवान धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में सस्पेंड, लगातार द्वेषपूर्ण कर रहा था ट्वीट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पीएसी 34वीं बटालियन भुल्लनपुर के सिपाही सैय्यद शादाब अली को ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के ट्वीटर पर ज़बाब देना भारी पड़ गया है. वाहिनी के सेनानायक राजीव नारायण मिश्रा ने द्वेषपूर्ण धार्मिक टिप्पणी, राजनैतिक टिप्पणी और कर्मचारी नियमावली और सोशल मीडिया पॉलिसी के उल्लंघन में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है. उन्होंने अन्य सिपाहियों को चेतावनी दी है की पुलिस एक अनुशासित बल है सभी को अनुशासित रहना बेहद आवश्यक है.

सैय्यद शादाब के ट्वीट का मामला तब तुल पकड़ा जब उन्होंने अनर्गल टिप्पणी पीएम और उपमुख्यमंत्री पर कर दी. ट्वीटर यूजर दीपक शर्मा ने इसकी जानकारी सह-संयोजक बीजेपी आईटी सेल के शशि शेखर को दी. शशि शेखर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी शिकायत सेननायक और डीआईजी से की. उनकी शिकायत के बाद सेनानायक ने प्रारंभिक जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है.