उदयपुर की घटना को मुस्लिम समुदाय ने बताया इस्लाम के खिलाफ, हुकूमत से की कड़ी सजा देने की मांग, जाने क्या है रिएक्शन...

राजस्थान के उदयपुर में दो आरोपियों द्वारा दर्जी कन्हैया लाल तेली की तालिबानी तरीके से गला रेत कर की गई हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. वाराणसी के मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने भी घटना की निंदा करते हुए इस्लाम के खिलाफ बताया है. मुस्लिम धर्म से जुड़े लोगों ने हुकूमत से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

उदयपुर की घटना को मुस्लिम समुदाय ने बताया इस्लाम के खिलाफ, हुकूमत से की कड़ी सजा देने की मांग, जाने क्या है रिएक्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद द्वारा तालिबानी तरीके से दिनदहाड़े दर्जी कन्हैया लाल तेली की गला रेतकर हत्या की घटना से देश में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था. बाबजूद इसके पूरे देश में आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है.

होश खोने का काम कदापि न करें

मुफ्ती-ए-शहर बनारस अब्दुल बातीन नोमानी ने कहा है की राजस्थान के जिला उदयपुर में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद( स०अ०) की शान में गुस्ताखी करने वाली एक मशहूर महिला की हिमायत करने वाले व्यक्ति का जिन दो युवाओं ने कत्ल कर दिया है वह बेहद निन्दनीय है. इस लिए हम इस घटना की घोर निन्दा करते हैं.
कानून हाथ में ले कर जिन लोगों ने यह घटना अन्जाम दी है इसे किसी भी तरह सही करार नहीं दिया जा सकता क्योंकि इस तरह की हरकत जहाँ देश के कानून के खिलाफ है वहीं इस्लामी कानून के भी खिलाफ है.
साथ ही समस्त शहर वासियों से अपील करते हैं कि अमन व शान्ति बनाएं रखे अपने जज्बात को काबू में रखें और जज्बात को बेकाबू करके होश खोने का काम कदापि न करें.

कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

जमीयत उलमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नासिर कासमी ने उदयपुर की घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. 
उन्होंने कहा है की इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है. ऐसा घृणित कार्य करने वाले मानवता और इस्लाम के दुश्मन हैं. हमारे देश में क़ानून की व्यवस्था है, किसी को भी क़ानूम अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

इस्लाम के खैरख्वाह नहीं

बुनकर बिरादराना तंजीम- बारह के सरदार मोहम्मद हाशिम अंसारी ने उदयपुर की कायरता पूर्ण घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है की किसी को भी मारना या क़त्ल करना जायज़ नहीं है. ये खुली हुई गुंडा गर्दी है ये इस्लाम के खैरख्वाह नहीं है बल्कि ये इस्लाम के दुश्मन है. मैं हुकूमत से अपील करता हूं कि इस तरह के समाज दुश्मन को सख्त से सख्त सजा दे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो. उन्होंने लोगों से अपील की है की अमन व अमान कायम रखे और प्रशासन का सहयोग करें.

हुकूमत सख्त सजा दे

बुनकर विरादराना तंजीम (पांचो) के नुमाइंदा सरदार नुरुल हसन ने उदयपुर की घटना को इंसानियत के शर्मसार होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उदयपुर की घटना कायरता पूर्ण है इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए. किसी को भी मारना या कत्ल करना जायज नहीं है. ये खुली गुंडागर्दी है, इस्लाम के खिलाफ है. मैं हुकूमत से अपील करता हूं कि इस तरह समाज दुश्मन को सख्त सजा दें. ताकि ऐसी घटना करने की कोई हिम्मत ना कर सके. उन्होंने जनता से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.