गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर वाराणसी में भी मौन प्रदर्शन, कांग्रेस लगातार लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सरकार पर है हमलावर...
वाराणसी,भदैनी मिरर। लखीमपुर खीरी की घटना के मुख्य आरोपी गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रियंका गांधी द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के क्रम में वाराणसी में भी भारत माता मंदिर में पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया।
वहीं मौन धारण करने से पहले अजय राय ने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी ने यह कहा है कि जब तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपना इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम अपना विरोध नहीं ख़त्म करेंगे। हमारी नेता प्रियंका गांधी आज लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करके बैठी हैं। सी के क्रम में आज हम लोग भी यहां मौन धरना कर बैठेंगे।
वहीं मौन से सरकार पर कितना असर के सवाल पर अजय राय ने कहा कि इसी मौन से गांधी जी ने अंग्रेज़ों को भारत के बाहर का रास्ता दिखाया था। हम लोग भी जब तक अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमण्डल से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। मोदी जी को भी भागना पडेगा या अजय मिश्रा को विदा करना होगा।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के बयान की भाजपा कार्यकर्ता का यह मतलब नहीं की फार्च्यूनर से लोगों को कुचल दिया जाए तो इसका मतलब की कहीं न कहीं कुछ तो हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि साक्ष्य नहीं है तो उसे जेल क्यों भेज रहे हैं।